विज्ञापन

Amar Upadhyay Exclusive: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में क्या होगा खास? जानें

Amar Upadhyay With NDTV: अमर ने कहा कि हमको बहुत खुशी हो रही है कि इस सीरियल का सीजन 2 जल्द आने वाला है और मुझे कभी उम्मीद भी नहीं थी कि कभी सीजन 2 दर्शकों के बीच में आएगा और मैं फिर से शो में नजर आऊंगा.

Amar Upadhyay Exclusive: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में क्या होगा खास? जानें
Amar Upadhyay With NDTV

Amar Upadhyay With NDTV: इन दिनों एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) आने वाली 29 जुलाई से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने जा रहा है. फिर से तुलसी वीरानी और मिहिर वीरानी वापसी कर रहे हैं. तुलसी के किरदार में फिर से नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) नजर आने वाली हैं. मिहिर के किरदार में अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) नजर आएंगे. हाल ही में अमर ने NDTV से बात की और शो से जोड़ी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

क्या साल 2000 का दौर आने वाला है ?

अमर ने कहा कि हमको बहुत खुशी हो रही है कि इस सीरियल का सीजन 2 जल्द आने वाला है और मुझे कभी उम्मीद भी नहीं थी कि कभी सीजन 2 दर्शकों के बीच में आएगा और मैं फिर से शो में नजर आऊंगा. ये सब चीजें पहले ही डिसाइड होती हैं, मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला. इसके लिए मैं एकता कपूर और स्टार प्लस को धन्यवाद देता हूं. अगर मैं स्मृति ईरानी की बात करूं तो आज के समय वह बहुत बड़ी नेता हैं, उनका औधा बहुत बड़ा हो गया है. मैं कह सकता हूं कि मुझे कुदरत ने एक और बार मौका दिया है.

स्मृति ईरानी के बारे में ये कहा 

अमर ने आगे कहा कि जो इंसान अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है, वह बहुत ही जमीन से जुड़ा होता है. मुझे उनके साथ काम करके कभी नहीं लगा कि वह इतनी बड़ी नेता बन चुकी हैं. वह सबके साथ बहुत विनम्रता से बात करती हैं. मुझे उनके व्यवहार में कभी भी बदलाव नहीं दिखा. अमर ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि सेट पर बहुत सिक्योरिटी रहती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यहां सिर्फ नॉर्मल सिक्योरिटी रहती है. जैसे कोई सेलिब्रिटी होता है वो अपने साथ जो सिक्योरिटी लेकर चलता है, वैसी सिक्योरिटी है. ऐसी कोई बड़े स्तर की सिक्योरिटी आपको सेट पर देखने के लिए नहीं मिलेगी.

सीजन 2 में क्या होगा खास ?

अमर ने आगे कहा कि आपको शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में काफी कुछ पुराने शो से मिक्स देखने के लिए मिलेगा. क्योंकि इस समय टीवी का दौर काफी बदल चुका है. आजकल टीवी पर कंटेंट बदल चुका है, व्यूवर्स बदल चुके हैं. लेकिन जो भोपाल, इंदौर, लखनऊ जैसे शहर हैं, वहां इन सीरियल को बहुत देखा जाता है. आजकल नया जेनरेशन आ गया है और उनको देखते हुए एकता कपूर और हमारी टीम ने कहानी लिखी है. इस सीरियल में आपको मिहिर, तुलसी के अलावा और भी नए किरदार दिखाई देंगे. जो लोग, उन्होंने अपने दादा या पापा से सुना था कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी ऐसा कुछ सीरियल था. वो भी यह देखने के लिए काफी इच्छुक हैं. एक समय था जब सीरियल आता था जब लोगों को घर में खाना नहीं मिलता था. क्योंकि घर की महिलाएं सीरियल देखने में व्यस्त रहती थीं. अब वही दौर आने वाला है.

ये भी पढ़ें: रातोंरात स्टारडम से गुमनामी की राह तक... कुछ ऐसी रही कुमार गौरव की अभिनय यात्रा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close