
Amaan Malik: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो का हर कंटेस्टेंट इस बार सुर्खियों में बना हुआ है. जहां हर कोई अपने निजी जीवन के बारे में बात कर रहा है. हाल ही में मशहूर संगीतकार अमाल मलिक (Amaal Malik) ने शो के दौरान अपने परिवार से जुड़ी कई बात बताई. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आखिर संगीतकार ने ऐसा क्या कहा, आपको बताते हैं.
अमान मलिक ने ये कहा
बीते एपिसोड में शो में बशीर अली से बात करते हुए अमाल मलिक ने बताया कि उनका बचपन जितना बाहर से संगीत और शोहरत से भरा नजर आता है. उतना ही अंदर से संघर्ष और दर्द से भरा रहा है. उनकी मां को उस समय बहुत कठिन दौर से गुजरना पड़ा, जब वह गर्भवती थीं. परिवार संयुक्त था और उन पर घर के कामों का इतना दबाव था कि गर्भवती होने के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल पाता था. उनकी मां को कई बार अनदेखा किया गया, उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया और यहां तक की कई बार अपमानित भी होना पड़ता था. एक दिन जब सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने अलमारी पर हाथ मार कर अपनी तकलीफ बाहर निकाली. उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां की मजबूती और हिम्मत ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है. अगर उन्होंने वह सब कुछ नहीं सहा होता तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.
रिश्तो को लेकर किया खुलासा
अमाल मलिक ने अपने पिता डब्बू मलिक और चाचा अन्नू मलिक के रिश्ते को लेकर भी काफी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता को म्यूजिक स्टूडियो में बुलाकर गाने रिकॉर्ड करवाए जाते थे. लेकिन जब वही गाने रिलीज होते तो क्रेडिट किसी और को मिल जाता था. यह बात उनके पिता को अंदर तक तोड़ देती थी. एक मौके का सपना देख कर उन्हें इस्तेमाल किया गया. जबकि असल में उन्हें धोखा दिया गया था. इससे उनके आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंची और उन्होंने खुद को संभालने के लिए दवाइयां का सहारा लेना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें: आज कितने बजे रिलीज होगी आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ? जानें