विज्ञापन

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का हैदराबाद में आज होगा स्पेशल शो, फिल्म के 1 साल पूरे

Allu Arjun: हैदराबाद में एक बार फिर पुष्पा 2: द रूल का क्रेज देखने को मिलेगा. पहली सालगिरह के मौके पर फैंस ने एक खास स्क्रीनिंग रखी है, जिससे फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर लौट रही है और माहौल फिर से जोश से भर जाएगा.

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का हैदराबाद में आज होगा स्पेशल शो, फिल्म के 1 साल पूरे
bollywood news

Allu Arjun: 2024 में जब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) रिलीज हुई थी, तभी दुनिया ने साल की सबसे बड़ी फिल्मी घटना देखी थी. पुष्पा: द राइज की दूसरी कड़ी होने के कारण इस फिल्म ने फिर से वही एक्शन, गुस्सा, स्टाइल और दमदार अंदाज वापस ला दिया था और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब जब पुष्पा 2: द रूल अपनी पहली सालगिरह मना रही है, दुनिया भर में इसका जश्न उसी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. फैंस की खुशी भी कम नहीं हुई है, सबको फिर से वही पुष्पा वाला क्रेज याद आ रहा है. इसी मौके पर आज हैदराबाद में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई है, जहां फैंस एक बार फिर इस हिट फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं.

पहली सालगिरह के मौके पर

हैदराबाद में एक बार फिर पुष्पा 2: द रूल का क्रेज देखने को मिलेगा. पहली सालगिरह के मौके पर फैंस ने एक खास स्क्रीनिंग रखी है, जिससे फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर लौट रही है और माहौल फिर से जोश से भर जाएगा. एक साल बाद दर्शक पुष्पराज का वही जादू और जोश दोबारा महसूस कर पाएंगे. पुष्पा 2: द रूल पिछले साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म थी, और रिलीज होने के बाद इसने उम्मीदों से भी ज्यादा कमाल किया. अल्लू अर्जुन का एक बार फिर आइकॉनिक पुष्पराज बनकर लौटना लोगों में नई उत्सुकता लेकर आया और दर्शक सच में दीवाने हो गए. फिल्म ने जहां कहानी को आगे बढ़ाया, वहीं एक साथ दो गुना एक्शन और जोश भी दिखाया. इसके साथ ही श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) और भंवर सिंह शेखावत (फहाद फाज़िल) जैसे पसंदीदा किरदारों ने भी पूरी फिल्म में अपना असर बनाए रखा.

पुष्पराज बनकर लौटे

अल्लू अर्जुन जब दोबारा अपने ब्लॉकबस्टर किरदार पुष्पराज बनकर लौटे, तो पूरे देश में ऐसा जुनून देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. डबल स्वैग और डबल गुस्से के साथ उन्होंने नए रिकॉर्ड बनाए और हर तरफ से जबरदस्त प्यार हासिल किया. उनके दमदार एक्शन, तगड़े डायलॉग्स और जबरदस्त स्क्रीन प्रेेजेंस ने दिखा दिया कि वे क्यों पुष्पा: द राइज के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि लोग बस देखते रह गए. उनकी स्टारडम ने देश भर में एक अलग ही लहर पैदा कर दी, जहां-तहां विशाल पोस्टर लगे, उनके घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी और यहां तक कि उनके लुकअलाइक भी वायरल होने लगे. एक स्टार के तौर पर उन्होंने सच में हर हद पार कर दी और दिखा दिया कि स्टारडम किसे कहते हैं.

ये भी पढ़ें: जया बच्चन के पैपराजी मामले को लेकर अमीषा पटेल ने रखी अपनी राय, कहा- 'मैं मीडिया से..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close