
Ajay Devgan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जहां आज के समय अजय देवगन की फैंस फॉलोइंग काफी लंबी है. आज 2 अप्रैल को अजय देवगन का जन्मदिन है. वह अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनको बधाईयां दे रहे हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने भी खास अंदाज में उनको जन्मदिन विश किया है. इसके अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी पोस्ट कर अजय जन्मदिन की बधाई दी है.
काजोल ने दी जन्मदिन की बधाई
एक्ट्रेस काजोल ने खास अंदाज में अपने पति अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे. लेकिन हमें जन्मदिन विश करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए धन्यवाद, अजय देवगन. बता दें, काजोल का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. काजोल के अलावा संजय दत्त ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो राजू. आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई.
All the cool people were born in August but we don't mind wishing u a happy birthday ;) 🥳 …. thank u for always being older than me 🙏 @ajaydevgn pic.twitter.com/SfVvwqWSxG
— Kajol (@itsKajolD) April 2, 2025
इन सेलिब्रिटीज ने भी दी बधाई
बता दें, एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अजय को बधाई दी है और लिखा है कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां और भी हंसी और यादें हैं, अजय देवगन. सुनील शेट्टी के अलावा संजय लीला भंसाली ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कुछ डर के साथ रूल करते हैं, कुछ सम्मान के साथ. करीम लाला ने दोनों किया. धर्मा प्रोडक्शन ने भी अजय देवगन को जन्मदिन विश किया है.
ये भी पढ़े: 'सिकंदर' के तीन दिनों का कलेक्शन आया सामने, जानें क्या रहा हाल