
Abram khan Birthday 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के को-ओनर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनका पूरा परिवार टीम की जीत के जश्न में डूबा हुआ है. वहीं बीते दिन मैच में एक्टर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को करारी शिरकत दी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के परिवार की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वह जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान (Abram Khan) का जन्मदिन है. इस मौके पर किंग खान के परिवार का सेलिब्रेशन और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने एक खास अंदाज में अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.
पोस्ट किया शेयर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अबराम की एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें वह ग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें, अब्राहम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की शर्ट पहनी हुई है. यह फोटो बीते दिन मैच की है. वहीं उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बर्थडे बॉय बनने के लिए बेहतरीन दिन. इसके साथ ही सुहाना ने ट्रॉफी पर्पल हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है.

Photo Credit: taken from instagram story
शाहरुख खान ने भी मनाया जीत का जश्न
आईपीएल 2024 में किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पूरे मैच में मास्क लगाकर रखा था. लेकिन टीम की जीत के बाद किंग खान ने मास्क को उतार दिया था और ग्राउंड पर उतारकर खूब जीत का जश्न मनाया था. इसके अलावा किंग खान हाथ जोड़कर ऑडियंस के सामने काफी भावुक की नजर आ रहे थे.

Photo Credit: taken from instagram story
सुहाना खान का वर्कफ्रंट
अगर सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बीते साल फिल्म द अर्चीस (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रिलीजिंग के बाद सुहाना खान की एक्टिंग को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था. बता दें कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज हुई थी. अब सुहाना के फैंस को उनके आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.