
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) फिर से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. बता दें, उनकी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तब से आमिर खान के फैंस उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. आमिर खान काफी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. आमिर आखरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे.आमिर खान अब फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा एक फोटो वायरल हुआ है. जिसको देखने के बाद आमिर के फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ चुका है.
फोटो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा एक फोटो वायरल हुआ है. आप फोटो में देख सकते हैं कि यह डबिंग स्टूडियो का है, जिसमें आमिर खान सफेद शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. फोटो में वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर लग रहा है कि सीन बास्केटबॉल कोर्ट का है. स्क्रीन पर साहिल नाम का खिलाड़ी भी नजर आ रहा है और एक डायलॉग दिखाई दे रहा है जो है कि सब शांत हो जाओ. यह फोटो देखने के बाद आमिर खान के फैंस सोशल मीडिया पर काफी कमेंट्स कर रहे हैं.
#SitaareZameenPar LEAK ❤️🔥#AamirKhan is coming back with another Drama genre 🥵🔥 pic.twitter.com/AJxzKtUsfz
— CINEMA 🎬 (@onlycinema_post) April 16, 2025
फैंस हैं खुश
जब से इस फिल्म का फोटो सोशल मीडिया पर आया है, आमिर खान के फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाह शानदार वापसी है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि लग रहा है कि वह फिल्म में मेंटर या कोच की भूमिका निभा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा है कि इस फिल्म में आमिर खान का रोल मिल का पत्थर साबित होगा. एक और यूजर ने लिखा है कि आमिर खान एक नई ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं. जिस तरीके से उनके फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर जरूर असर करेगी. आमिर खान काफी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर बना कर रखे हुए हैं. जहां इस फिल्म से उनकी एक धमाकेदार वापसी होगी.
ये भी पढ़े: 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट आई सामने, ईशान-भूमि रोमांस करते आएंगे नजर