
Aamir Khan: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियां बप्पा के दर्शन करने आ रही हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी गणेश चतुर्थी उत्सव मना रहे हैं. बीते दिनों बॉलीवुड के काफी एक्टर्स ने गणेश चतुर्थी की बधाईयां दी थीं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के घर पहुंचे. जहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किए.
राज ठाकरे के घर पहुंचे आमिर खान
हर साल की तरह इस बार भी राज ठाकरे के घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई. जहां दर्शन करने के लिए सभी बड़ी हस्तियां उनके घर पहुंचीं. आमिर खान भी दर्शन करने के लिए राज ठाकरे के घर पर पहुंचे. आमिर जैसे ही राज के घर पर पहुंचे, उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया. आमिर पारंपरिक आउटफिट में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने गुलाबी कलर का कुर्ता पहन रखा था और पूरे समय शांत और भावुक दिखाई दे रहे थे. उनके फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और लोग उनके लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
धार्मिक हैं आमिर खान
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी आमिर खान को काफी धार्मिक आयोजनों में देखा गया है. वह पारंपरिक आउटफिट पहने नजर आ चुके हैं. उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना रखी थी. लेकिन संस्कृति और समाज से हमेशा जुड़े रहे. अगर आमिर खान की वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई है. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया. इससे पहले आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. कुछ सालों के लिए आमिर खान ने ब्रेक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की है.
यह भी पढ़ें : बेटी अलीशा के जन्मदिन पर भावुक हुईं सुष्मिता सेन, कही दिल छूने वाली बात