विज्ञापन

IIT-ISM धनबाद के छात्र सौरव को मिलेगी 1.26 करोड़ रुपये की सैलरी, 48 छात्रों को मिला इतने लाख रुपये का पैकेज

IIT-ISM Dhanbad के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 1,622 है. अब तक 78 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, बाकी 22 फीसदी छात्रों को भी कई कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं,

IIT-ISM धनबाद के छात्र सौरव को मिलेगी 1.26 करोड़ रुपये की सैलरी, 48 छात्रों को मिला इतने लाख रुपये का पैकेज

IIT-ISM Dhanbad: अब तक सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में अकसर आईआईएम इंदौर (IIM Indore) का नाम सामने आता था, लेकिन इस बार  IIT-ISM धनबाद ने झंडा गाड़ दिया है. दरअसल, आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रों को इस वर्ष रिकॉर्ड प्लेसमेंट मिला है. संस्थान के प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल तक 1 हजार 25 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है.

मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को सबसे अधिक 1.26 करोड़ के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. उन्हें यह जॉब अमेजन ने ऑफर किया है. उनकी पोस्टिंग जापान में होगी. प्लेसमेंट सेल की ओर से बताया गया है कि संस्थान के किसी छात्र को यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर है. चार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है. वहीं, कंपनियों ने 48 छात्रों को 51 से 60 लाख तक के पैकेज की नौकरी ऑफर की है. 

सबसे कम पैकेज 6 से 10 लाख रुपये

इसी तरह 27 छात्रों को 41 से 50 लाख, 58 छात्रों को 31 से 40 लाख तक के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. 21 से 30 लाख के रेंज में 150 छात्रों, 11 से 20 लाख तक वार्षिक पैकेज पर 386 और 6 से 10 लाख के बीच 291 छात्रों को प्लेसमेंट हासिल हुआ है. 

78 फीसदी छात्रों को मिल चुका है प्लेसमेंट 

संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 1,622 है. अब तक 78 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, बाकी 22 फीसदी छात्रों को भी कई कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं, लेकिन अंतिम तौर पर सेलेक्शन के पहले उनकी प्रोफाइल सार्वजनिक नहीं की जा सकती. आने वाले महीनों में 50 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें- आरटीओ के धन कुबेर सौरभ के करीबियों पर भी कसेगा शिकंजा, एक इंस्पेक्टर व चार आरक्षकों को लोकायुक्त ने भेजा नोटिस

इन कंपनियों में मिली नौकरी

संस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जॉब ऑफर बीटेक प्रोग्राम के छात्रों को मिले हैं. बीटेक कोर्स में 62.87 प्रतिशत, ड्यूल बीटेक में 92.86 प्रतिशत, ड्यूल डिग्री (बीटेक एमटेक) में 75 प्रतिशत, एमएससी में 51.24 प्रतिशत, एमएससी टेक (तीन वर्षीय) में 45 प्रतिशत, एमएससी इंटीग्रेटेड में 71.43 प्रतिशत, एमटेक में 30.35 प्रतिशत और एमबीए कोर्स में 60.66 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित देश-विदेश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Kashmir Terror Attack: पाकिस्तानी पिता...हिंदुस्तानी मां...जबलपुर में फंस गए तीन मासूम, असमंजस में फंसा प्रशासन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close