
हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व और खुशी का दिन है. आज आज़ादी के इस जश्न के लिए सालों पहले देश के स्वतंत्रता सैनानियों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जंग लड़ी थी जिनके बलिदान को आज भी याद किया जाता है. इसी मौके पर धमतरी जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य खेल मैदान में किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री एवं सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का दृश्य

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का संदेश लोगों को बताया गया. कार्यक्रम में पुलिस विभाग नगर सैनिक प्लाटून सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत कर सलामी दी गई. साथ ही धमतरी जिले के अनेक स्कूलों की टीम द्वारा देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया.
आकर्षक परेड का दृश्य

भारत 15 अगस्त, 1947 के दिन स्वतंत्र हुआ था. इस मौके पर देश के लोग स्वतंत्रता सेनानियों के महत्व को समझते हैं. धमतरी में आयोजित कार्यक्रम ने लोगों का दिल खुश कर दिया.