विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 19, 2023

धमतरी : परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने किया हाईवे जाम, पुलिस से भी हुई कहासुनी

इस दौरान कई इमरजेंसी एंबुलेंस भी फंसी रही. प्रदर्शन के बीच जमकर बारिश भी हुई  लेकिन छात्र अपनी जगह पर डटे रहे.

Read Time: 2 min
धमतरी : परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने किया हाईवे जाम, पुलिस से भी हुई कहासुनी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने नेशनल हाइवे 30 पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ छात्र-छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने हाइवे के दोनो तरफ बैठकर किसी भी वाहन को जाने नही दिया. इस दौरान कई इमरजेंसी एंबुलेंस भी फंसी रही. प्रदर्शन के बीच जमकर बारिश भी हुई  लेकिन छात्र अपनी जगह पर डटे रहे.

करीब तीन घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा.सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे. लेकिन घंटो तक पुलिस और जिला प्रशासन मुख दर्शक बनी रही.

आम लोगों के दखल के बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा और चक्काजाम को खुलवा दिया. इस दौरान छात्राओं और पुलिस के बीच जमकर झुमझटकी भी हुई. यहां तक की वाद विवाद की नौबत आ गई. कई छात्र छात्राएं वाहन के नीचे लेट गए. जिसे पुलिस ने उठाकर किनारे खदेड़ा.छात्रों का आरोप है कि कई विषयों में शून्य नंबर चढ़ा कर रिजल्ट जारी कर दिया गया.

कुछ विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक अभी कॉलेजों ने विश्वविद्यालय को भेजा ही नहीं है, लेकिन उसे अंक चढ़ा दिए गए..इस तरह मनमाने तरीके से परिणाम जारी किए गए हैं. उसमें सुधार के लिए छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे है. परीक्षाफल में गड़बड़ी के चलते छात्र अगली कक्षा में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं. इस संबध में कई बार जिला प्रशासन और कॉलेज के प्राचार्य के शिकायत किया गया लेकिन प्रशासन इस मामले में अब तक कुछ कार्यवाही नहीं किया. जिसके विरोध में आज नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close