छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी बड़ी संख्या में निगम गेट पर ही धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का साफ कहना है कि नगर निगम द्वारा निगम के 210 कर्मचारियों का 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब होती जा रही है. साथ ही कर्ज लेकर उन्हें घर की जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है.
ऐसे में काम बंद कर 2 माह का वेतन सहित समय पर वेतन की मांग करते हुए निगम के दफ्तर के सामने की प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी संघ ने कहा है कि हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे. जबतक हमें वेतन नहीं मिलेगी तब तक हम काम नहीं करेंगे.
वहीं इस मामले पर निगम महापौर विजय देवांगन ने भी माना है कि कर्मचारियों का वेतन दो माह से नही मिल पाया है, कुछ कर्मचारियों को जल्दी वेतन मिलेगा.