विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

छिंदवाड़ा : 150 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

पुलिस टीम लाउडस्पीकर से  युवक को मानने में जुटी हुई है. युवक पुलिस को कुछ भी कारण नहीं बता रहा है. पुलिस द्वारा पूछने पर युवक ने अपना नाम आनद ठाकुर बताया. लेकिन ग्रामीण युवक को नहीं पहचान पा रहे है.

छिंदवाड़ा : 150 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

सोमवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में दोपहर के समय एक युवक ने मोबाइल टावर ने चढ़कर हाइवोल्टज ड्रामा किया. युवक को टॉवर में चढ़े 5घं टे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस टीम युवक को नीचे उतार नही पाई है. अमरवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक आज दोपहर को प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर टीम घटना स्थल पहुंची. पुलिस टीम ने टॉवर में चढ़े युवक को उतारने के तमाम प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली.पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्देश पर एसडीआरएफ की 5 सदस्यीय टीम ने टॉवर में चढ़े युवक को उतारने के प्रयास किए लेकिन युवक द्वारा कूदने की धमकी देने पर टीम एसडीआरएफ की टीम टॉवर से उतर गई.

अंधेरा और ज्यादा ऊंचाई बनी रेस्क्यू में बाधा

मोबाइल टॉवर में चढ़ा युवक पिछले 5 घंटे से हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है. एसडीआरएफ और पुलिस टीम को युवक को उतारने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.टॉवर में 150 फीट ऊंचाई में चढ़ने की वजह से युवक की पहचान नही हो पा रही है.अंधेरा होने की वजह से युवक स्पष्ट दिखाई नही दे रहा है.

पुलिस ने हेलोजन लाईट लगाकर उजाला कर रेस्क्यू में जुटी हुई है

पुलिस टीम लाउडस्पीकर से  युवक को मानने में जुटी हुई है. युवक पुलिस को कुछ भी कारण नहीं बता रहा है. पुलिस द्वारा पूछने पर युवक ने अपना नाम आनद ठाकुर बताया. लेकिन ग्रामीण युवक को नहीं पहचान पा रहे है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close