रायपुर : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ महिलाओं ने निकाली रैली, हुई फांसी की मांग

दरिंदगी की वारदात रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में हुई थी. 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के दौरान दोनों बहनें एक युवक के साथ अपने भाइयों को राखी बांधने महासमुंद गई हुई थीं. जहां से लौटते वक्त यह वारदात हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महिलाओं ने रैली में गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
रायपुर:

रक्षाबंधन के दिन रायपुर में दो सगी बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद प्रदेश भर में रोष का माहौल है. जनता दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है. रविवार को छत्तीसगढ़ महिला समाज के बैनर तले महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ रैली निकाली. रैली में महिलाओं ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. यह रैली रायपुर के सुभाष स्टेडियम से कलेक्ट्रेट चौक तक निकाली गई. इस दौरान रास्ते भर महिलाओं ने दोनों बहनों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

छत्तीसगढ़ महिला समाज की अध्यक्ष मालती परगनिहा ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेशभर के लोगों में विशेषकर महिलाओं में खासा रोष और गुस्सा है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें - बिलासपुर : स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर हुई मौत

राखी बांधकर लौटते समय हुई थी दरिंदगी

दरिंदगी की वारदात रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में हुई थी. 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के दौरान दोनों बहनें एक युवक के साथ अपने भाइयों को राखी बांधने महासमुंद गई हुई थीं. वहां से लौटते समय रात करीब 9 से 10 बजे के बीच मंदिर हसौद क्षेत्र में पहुंचीं. जहां अलग-अलग बाइक पर सवार 10 लोगों ने उनके साथ लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस वारदात की रात में ही सक्रिय हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - दतिया : दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार