विज्ञापन

जंगली सूअर का हमला, बुजुर्ग महिला की पीठ और चेहरे पर आई गंभीर चोटें

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सूअर ने वृद्धा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ और चेहरे पर चोटें आई हैं.

जंगली सूअर का हमला, बुजुर्ग महिला की पीठ और चेहरे पर आई गंभीर चोटें

Chhattisgarh News: धमतरी जिले के तुमराबहार गांव में रविवार को महुआ बीनने जंगल में गई बुजुर्ग दुलेश्वरी नेताम पर अचानक एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया. वहीं, इस हमले से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि जंगली सूअर के हमले से महिला के पीठ और आंख के पास गंभीर चोटें आई हुई हैं.

वहीं, जंगल में घायल महिला को अन्य ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल घायल अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला का इलाज जारी है.

1000 का दिया मुआवजा

वहीं, इस हादसे के बाद महिला डरी और सहमी हुई सी है. इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिसी तो मौके पर वन परिक्षेत्र रेंजर और डिप्टी रेंजर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में 1000 राशि दी. वहीं, घायल महिला के परिजन भी अस्पताल में हादसे के बाद पहुंचे हुए हैं.

नक्सल इलाकों में आईईडी अलर्ट

छत्तीसगढ़ और झारखंड के नक्सल विरोधी अभियान क्षेत्र में आईईडी विस्फोटों और बरामदगी में "बढ़ोतरी" के बाद अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को खत्म करने की केंद्र सरकार की समय सीमा को पूरा करने के लिए कई सुरक्षा बलों द्वारा कोर नक्सल क्षेत्रों में जाने के कारण इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामदगी और विस्फोटों में वृद्धि देखी गई है.

ये भी पढ़ें- पकड़ा गया इंटरनेशनल साइबर ठग, 10 करोड़ की ठगी में रहा शामिल; देश के कोने-कोने से लोगों को बनाया निशाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close