
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दंग कर दिया है. यहां एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति के गुप्तांग को दांतों से काट दिया, जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह घटना लैलूंगा के ग्राम बनेकेला की है, जहां पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, पेशे से राजमिस्त्री 33 वर्षीय युवक अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे उसकी पत्नी और बहन के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ता देख पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था. इसी बीच पति-पत्नी के बीच भी कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. गुस्से में बेकाबू पत्नी ने अचानक अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट दिया.
युवक की हालत स्थिर
घटना के बाद घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तुरंत घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. डॉक्टरों के अनुसार, घायल के गुप्तांग पर 7 से 8 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस
इलाज के बाद रविवार को पीड़ित पति ने लैलूंगा थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 296 बीएनएस, 115(2) बीएनएस और 118(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, आरोपी महिला को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या था? घरेलू विवाद, नशे में झगड़ा या कोई पुरानी रंजिश.
यह भी पढ़ें- Road Accident: कबीरधाम में बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत और 5 की हालत गंभीर
इस चौंकाने वाली वारदात ने गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.
यह भी पढ़ें- Viral Video: पानी में डूब रहा था कार सवार परिवार, फरिश्ता बनकर लोगों ने बचाई जान