विज्ञापन

रिक्शे वाला MLA के बाद अब चाय वाली पार्षद... 183 वोटों से जीतकर इस महिला ने लहराया परचम

Chhattisgarh News: रीना सिन्हा नाम की एक चाय विक्रेता महिला ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है और पार्षद बन गई हैं. वह भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी थीं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 183 वोटों से हराया है.

रिक्शे वाला MLA के बाद अब चाय वाली पार्षद... 183 वोटों से जीतकर इस महिला ने लहराया परचम

Chhattisgarh tea seller councillor Reena Sinha: छत्तीसगढ़ में  नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election) में इस बार महिलाओं को भरपूर मौका मिला है. राजनांदगांव (Rajnandgaon News) की जनता कॉलोनी वार्ड नंबर 31 से भाजपा ने एक चाय बेचने वाली महिला को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. एक छोटे से ठेले में चाय बेचने वाली महिला ने चुनाव में जीत हासिल कर पार्षद बनी हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 183 वोटों से हराकर जीत हासिल की. महिला का पूरा परिवार चाय बेचने का काम करते आ रहा है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में एक ईश्वर साहू को टिकट दिया था. साहू मजदूरी करते रहे हैं और उन्होंने रिक्शा भी चलाया है. 

रीना सिन्हा ने नगरीय निकाय चुनाव में 183 मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की सीमा चौरसिया को हराया है. बता दें कि रीना सिन्हा का पूरा परिवार शहर के मठपारा के पास एक छोटे से ठेले में चाय बेचने का काम करता है और पूरे परिवार का गुजर बसर इसी चाय ठेले से चलता है. 

क्या बोलीं पार्षद? 

पार्षद बनीं सिन्हा का कहना है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है. इसके साथ ही परिवार का भी पूरी तरीके से सपोर्ट है. सुबह 7 बजे वह चाय की दुकान में आ जाती हैं और दोपहर तक चाय बेचती हैं. इसके बाद घर जाकर घर का काम करती हैं. अब पार्षद बन गई हैं. क्षेत्र की समस्याओं को उनके द्वारा सुना जाएगा. इसके साथ-साथ जो उनका काम है चाय बेचने का वह करती रहेंगी. 

परिवार में हैं 7 सदस्य 

चाय बेचने वाली महिला के पार्षद बनने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय यह बना हुआ है. उनके परिवार में लगभग 7 सदस्य हैं. उनके ससुर, पति के द्वारा भी इस ठेले का संचालन किया जाता है. 

ये भी पढ़ें: CG Panchayat Elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग! जानिए कैसी है तैयारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close