
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) बेलगहना क्षेत्र के अंतर्गत करही कछार गांव में कुएं में उतरे दो भाइयों 35 वर्षीय दिलीप पटेल और 30 वर्षीय दिनेश पटेल की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दरअसल, कुएं में मुर्गी गिरने के बाद दिलीप पटेल ने अपने छोटे भाई दिनेश को आवाज लगाई और खुद मुर्गी को निकालने के लिए कुएं में उतर गया, जब दिलीप मुर्गी को लेकर कुएं से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तब वह अचानक बेहोश होकर पानी में गिर पड़ा. दिलीप के पानी में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसका भाई दिनेश भी कुएं में कूद गया, लेकिन वह भी कुछ समय बाद बेहोश होकर पानी में गिर गया.
बेलगहना पुलिस चौकी के प्रभारी राज सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करही कछार गांव निवासी दिलीप पटेल शुक्रवार शाम लगभग चार बजे अपने घर के पीछे बाड़ी में कृषि-कार्य कर रहा था. पटेल परिवार ने अपने घर में कुछ मुर्गियां भी पाल रखी हैं, जब दिलीप बाड़ी में था, तब एक मुर्गी बाड़ी में स्थित पुराने कुएं में गिर गई. सिंह ने बताया कि मुर्गी के कुएं में गिरने के बाद दिलीप ने अपने भाई दिनेश को आवाज लगाई और खुद मुर्गी को निकालने के लिए कुएं में उतर गया. जब दिलीप मुर्गी को लेकर कुएं से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तब वह अचानक बेहोश होकर पानी में गिर पड़ा.
ऐसे क्या गया रेस्क्यू
अधिकारी ने बताया कि दिलीप के पानी में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए उसका भाई दिनेश भी कुएं में कूद गया, लेकिन वह भी कुछ समय बाद बेहोश होकर पानी में गिर गया. उन्होंने बताया कि जब परिजनों और पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया. सिंह ने बताया कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को बुलाया गया. एसडीआरएफ ने रस्सी की मदद से एक जलते दिये को कुएं में उतारा था. जब कुएं के भीतर दीया बुझ गया तब कुएं में जहरीली गैस होने की पुष्टि की गई. इसके बाद आवश्यक सुरक्षा उपकरणों और अन्य साधनों की मदद से रात लगभग 10 बजे तक दोनों शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें- SRIMSR: सीबीआई की FIR के बाद मान्यता पर तलवार! Zero ईयर घोषित हो सकता है रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का ये सत्र
अधिकारी ने कहा कि आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस फैली होने की वजह से पहले दोनों भाई बेहोश होकर पानी में गिर गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार को इसी तरह की एक अन्य घटना में कुएं में उतरे कैलाश दास गोस्वामी (40) और उसके पुत्र अंशु (15) की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, कलेक्टर को किडनैप करने वाला भी शामिल