विज्ञापन

Naxal Commander Devji Arrest: हिड़मा की मौत के बाद टॉप नक्सली कमांडर अरेस्ट; जानिए कौन है देवजी

Naxal Commander Devji Arrest: थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी की नियुक्ति के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग अलर्ट हो गए थे. माना जा रहा था कि देवजी की रणनीति से नक्सल संगठन एक बार फिर अपने पैर जमाने की कोशिश करेगा. लाल आतंक को फिर से ग्रामीण इलाकों में खड़ा करेगा.

Naxal Commander Devji Arrest: हिड़मा की मौत के बाद टॉप नक्सली कमांडर अरेस्ट; जानिए कौन है देवजी
Naxal Commander Devji Arrest: हिड़मा की मौत के बाद टॉप नक्सली कमांडर अरेस्ट; जानिए कौन है देवजी

Naxal Commander Devji Arrest: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी कमांडर माडवी हिडमा समेत कई माओवादी मारे गए. वहीं सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा फोर्स ने केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) खूंखार नक्सली देवजी के साथ 9 अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किए हैं. इन नक्सलियों के साथ ही पीएलजीए कैडर के 22 सदस्य (नक्सली) भी पकड़े गए हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने कुल 32 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह वही देवजी है, जिसे बसवराजू के मरने के बाद माओवादियों केंद्रीय संगठन का महासचिव बनाने की सूचना सामने आ रही थी. 

कौन है देवजी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया गया था. देवजी बस्तर के 131 से ज्यादा जवानों का हत्यारा रहा है. ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड है. नक्सल महासचिव देवजी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम है.

थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी की नियुक्ति के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग अलर्ट हो गए थे. माना जा रहा था कि देवजी की रणनीति से नक्सल संगठन एक बार फिर अपने पैर जमाने की कोशिश करेगा. लाल आतंक को फिर से ग्रामीण इलाकों में खड़ा करेगा.
  • साल 2025 में देवजी को नक्सल संगठन में महासचिव (General Secretary) की ज़िम्मेदारी दी गई है.
  • वह तेलंगाना के करीमनगर जिले से हैं.
  • उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम है.
  • उसकी वर्तमान उम्र लगभग 64 साल बताई जा रही है.
  • वह लंबे समय से माओवादी/नक्सल संगठन में सक्रिय है.
  • संगठन की सशस्त्र विंग (Central Military Commission) में वह प्रमुख रहा है.
  • दक्षिण भारत में माओवादी गतिविधियों को फैलाने में देवजी की “महत्वपूर्ण भूमिका” बताई गई है.
  • इसने गोवा से लेकर केरल तक नक्सल “गुरिल्ला जोन” स्थापित करने में योगदान दिया है.
  • माओवादी नेता किशनजी की मौत के बाद, बंगाल में घुसपैठ की एंट्री की. इसके बाद, पश्चिम बंगाल में लालगढ़ आंदोलन का नेतृत्व किया.
  • अप्रैल 2010, दंतेवाड़ा हमला: इसमें 76 जवान शहीद हुए थे, 2007, रानीबोंदेली हमला: इसमें 55 जवान शहीद हुए थे. इन घातक हमलों का मास्टरमाइंड था.

इसके साथ ही PLGA बटालियन कमांडर माड़वी हिड़मा को बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी थी. हिड़मा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सेक्रेटरी बनाया गया. माडवी हिड़मा 1996 से नक्सल संगठन से जुड़ा. अब तक कई निर्दोष ग्रामीण और पुलिस जवानों को मार चुका है.

यह भी पढ़ें : Madvi Hidma Killed: खुफिया इनपुट से स्पेशल कमांड़ों तक; जानिए कैसे मारा गया लाल आतंक का कमांडर हिडमा?

यह भी पढ़ें : Madvi Hidma Encounter: माडवी हिडमा ढेर; डिप्टी CM ने नक्सलियों से की ये अपील, जानिए IG बस्तर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: किसान उत्सव; PM मोदी द्वारा 9 करोड़ अन्नदाताओं को 21वीं किस्त; ऐसे चेक करें स्टेटस

यह भी पढ़ें : SIR Process: इस बीएलओ ने SIR का 100% काम किया पूरा; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी बधाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close