विज्ञापन

नक्सलियों का टॉप कमांडर देवजी 9 टीम मेंबर के साथ गिरफ्तार, खूंखार नक्सली हिड़मा एनकाउंटर में सुबह हुआ था ढेर

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए केंद्रीय समिति के सदस्य देव जी समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पीएलजीए कैडर के 12 सदस्य भी पकड़े गए हैं. कुल मिलाकर 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

नक्सलियों का टॉप कमांडर देवजी 9 टीम मेंबर के साथ गिरफ्तार, खूंखार नक्सली हिड़मा एनकाउंटर में सुबह हुआ था ढेर
टॉप नक्सली कमांडर देवजी (फाइल फोटो)

Hidma Encounter: खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आंध्र प्रदेश में केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) खूंखार नक्सली देवजी के साथ 9 अन्य सदस्य भी गिरफ्तार हुए हैं. इन नक्सलियों के साथ ही पीएलजीए कैडर के 22 सदस्य (नक्सली) भी पकड़े गए हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने कुल 32 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह वही देवजी है, जिसे बसवराजू के मरने के बाद माओवादियों केंद्रीय संगठन का महासचिव बनाने की सूचना सामने आ रही थी.

नक्सलवाद के खिलाफ मंगलवार को इतना बड़े एक्शन के बाद ऐसा लग रहा है कि नक्सलवाद अब अंत की ओर बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में माडवी हिड़मा को उसकी पत्नी के साथ ढेर कर दिया था. इसके अलावा 4 और नक्सली मारे गए थे. अब देवजी भी गिरफ्तार हो गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का वादा किया है.

माडवी हिड़मा और पत्नी के साथ 6 नक्सली हुए थे ढेर

आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम (एएसआर) जिले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे को खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे उर्फ राजक्का भी ढेर हो गई थी. उसके अलावा 4 और भी नक्सली मारे गए थे. हिड़मा पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. वह 150 से ज्यादा जवानों की जान ले चुका था. मरने वाले अन्य नक्सलियों में लकमल, कमलू, मल्ला और देवे हैं. देवे हिड़मा का गार्ड था.

44 साल का माडवी हिड़मा ने जबसे नक्सवाद की राह थामी थी, तब से वह कम से कम 30 से ज्यादा सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था. वह 2013 में झीरम घाटी नरसंहार और 2017 में सुकमा में घात लगाकर हमले में भी शामिल था.

ये भी पढ़ें- कौन था माडवी हिड़मा? कई वर्षों से कर रहा था नरसंहार; नेताओं से लेकर जवानों के कत्ल की है लंबी लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close