रायगढ़ जिले में शनिवार को चोरों ने टीटलागढ़ एक्सप्रेस पर धावा बोला और ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार के लिए के बैग पर हाथ साफ करते हुए 6 लाख रुपए कीमत का सोना चुराकर फरार हो गए. ट्रेन में सफर कर रहे परिवार के मुताबिक उनके बैग में 6 लाख रुपए मूल्य का सोना रखा हुआ था, जिसे लुटेरे चुराकर फरार हो गए.
दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट
टीटलागढ़ एक्सप्रेस में सवार परिवार को लूट की जानकारी सुबह हुई
रिपोर्ट के मुताबिक टीटलागढ़ एक्सप्रेस में सवार परिवार को लूट की जानकारी सुबह तब हुई जब ज्वैलरी से भरा उनका बैग अपनी जगह नहीं मिला. परिवार ने तुरंत ट्रेन गार्ड को लूट की सूचना दी. रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर लूट की जानकारी दी गई और ट्रेन जब रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, तो परिवार ने पूरी घटना GRPF के साथ साझा की गई.
मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े फेक करेंसी गैंग का खुलासा
रेलवे प्रशासन ने की यात्रियों को कीमती सामान पर विशेष ध्यान देने की अपील
रेलवे एसपी के मुताबिक लुटरों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रेन में लूट की वारदाद कही किसी बड़े गिरोह की साजिश तो नहीं है. ट्रेन में 6 लाख रुपए की ज्वैलरी को लूट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कीमती सामान पर विशेष ध्यान देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी