Protest Against Sugam App: छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्यालयों से जुड़े दस्तावेज़ लेखक और स्टाम्प विक्रेता राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए 'सुगम एप' के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. स्टाम्प विक्रेताओं ने सुगम एप को अपने रोजगार पर संकट बताते हुए 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
सुगम एप से क्यों घबराए हैं छत्तीसगढ़ के स्टाम्प विक्रेता?
दस्तावेज़ लेखक और स्टाम्प विक्रेताओं का कहना है कि सरकार ने उनकी कई पुरानी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. उनकी प्रमुख मांगें वेतनमान, आजीविका की सुरक्षा और विभाग में समायोजन से जुड़ी हैं, जिन्हें वे कई वर्षों से उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
सुगम एप को लेकर पहले भी हड़ताल कर चुका है संघ
गौरतलब है सरकार द्वारा लांच किए गए सुगम एप को लेकर स्टाम्प डीलर्स संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल की थी, जिस पर शासन ने उन्हें 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं आया, इसलिए अब संघ ने 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है.
सुगम एप के माध्यम से लोग घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री
संघ का कहना है कि नई तकनीकी योजनाएं, जैसे 'सुगम एप', दस्तावेज़ लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं के लिए बड़ा संकट पैदा कर रही हैं. इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे रजिस्ट्री करा सकते हैं, जिससे इनकी रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ रहा है। संघ ने इसे बेरोजगारी का कारण बताते हुए इस योजना को तुरंत रोकने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Jitu Patwari: क्या बुधनी और विजयनगर विधानसभा उपचुनाव पटवारी के लिए वापसी का आखिरी मौका है?