Surajpur Tension News: देश भर में दीपावली का उत्साह है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तनाव के हालात हैं. जयनगर थाने के कुंज नगर गांव में लोग युवक का शव रखकर बैठे हुए हैं. पुलिस ने शव पीएम के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने. वे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. आइए, अब विस्तार से जानते हैं रविवार ऐसा क्या हुआ कि दीपवली पर लोग अपना घर छोड़कर सड़क पर बैठे हुए हैं.
इस तरह भड़का विवाद
पुलिस के अनुसार, इस पूरे विवाद की शुरुआत रविवार देर रात हुई. हुआ ये कि सूरजपुर जिले की जयनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुंज नगर गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. खबर लगते ही पुलिस की टीम ने गांव में छापा मार दिया. पुलिस को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, इस दौरान अंधेरे के कारण एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी लगने ही ग्रामीण भड़क गए. कुछ ही देर में ग्रामीणों ने थाना घेर लिया और पथराव किया, इसमें एडिशनल एसपी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
युवक की मौत से गुस्साई भीड़ पुलिस के समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थी. ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 43 पर जाम लगया जो करीब पांच घंटे तक लगा रहा. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई. हालात बिगड़े देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया.
पुलिस की टीम लौटी वापस
सोमवार सुबह पुलिस की टीम शव को निकालने के लिए गांव पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को हाथ तक नहीं लगाने दिया गया. इसके बाद पुलिस की टीम खाली हाथ वापस लौट आई.
सड़क पर शव, कार्रवाई की मांग
युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीण शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि घटना के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए, इसके बाद ही वे शव को सौंपेंगे. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वे परिजनों के साथ सड़क पर बैठे हुए हैं.
परिजनों को मनाने के प्रयास जारी
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई बात नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी का चमत्कार! मंदिर के चारों ओर बनते रहते हैं शंख, दिवाली पर तीन दिन खुलते हैं पट, आज रात महाआरती
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती
ये भी पढ़ें: सियायत या दर्द? भूपेश बघेल बोले- दिवाली पर बेटे से नहीं मिलने दिया, PM की कृपा से जेल में, BJP ने दिया जवाब