
Baloda Bazar News: बलौदा बाजार जिले लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह में महानदी के किनारे झाडियों के बीच एक नाबालिग का शव मिलने से हडकंप मच गया है. लवन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, शव की शिनाख्त ग्राम डोंगरीडीह के दो दिन से लापता 14 वर्षीय किशोर निरंजन घृतलहरे के रूप में हुई है. लवन पुलिस में दो दिन पहले निरंजन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. वहीं, घटना के बाद से ही लवन पुलिस लापता लड़के की तलाश कर रही थी.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि लवन थाने में दो दिन पूर्व लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पुलिस तलाश कर रही थी कि मंगलवार को ही किशोर का शव मिल गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.
गुमशुदगी के दो दिन बाद मिला शव
निरंजन घृतलहरे दो दिन पहले अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आज ग्रामीणों ने महानदी किनारे झाड़ियों के बीच शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.
हत्या की आशंका, जांच में जारी
प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के निशान होने की बात सामने आई है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा.
गांव में दहशत, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मेरठ की 'मुस्कान' न बन जाए मेरी पत्नी, पति को सौरभ जैसा हश्न होने का डर; शख्स ने उठाया ये कदम