विज्ञापन

TB-Free Village: कबीरधाम के इस गांव को मिला टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होने का प्रमाण पत्र

TB-Free Village in India: कबीरधाम जिले के जिंदा को राज्य की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होने का प्रमाण पत्र दिया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

TB-Free Village: कबीरधाम के इस गांव को मिला टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होने का प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ के एक ग्राम पंचायत को मिला टीबी मुक्त होने का प्रमाण पत्र

TB-Free Village in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (Kabirdham) जिले के जिंदा को राज्य की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत (TB-Free Gram Panchayat) का दर्जा मिला है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को जिंदा का दौरा किया और ग्राम पंचायत को गांव के टीबी मुक्त होने का प्रमाणपत्र सौंपा. इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को छत्तीसगढ़ में गंभीरता से लागू किया गया है.

नियंत्रण में है टीबी - जायसवाल

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि टीबी, जिसे कभी एक गंभीर बीमारी माना जाता था, अब आधुनिक चिकित्सा, टीकों और जनभागीदारी की बदौलत नियंत्रण में है और लगभग समाप्त होने वाली है. मंत्री ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य अभियान की सफलता न केवल सरकारी प्रयासों से संभव है, बल्कि समाज की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले में 84 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जो इस सामाजिक भागीदारी व प्रशासनिक सक्रियता का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें :- MP में डॉक्टर बनने का सपना 'भाषा' में उलझा ! MBBS की पढ़ाई हिंदी में पर परीक्षा अब भी अंग्रेज़ी में दे रहे छात

चार हजार से अधिक ग्राम पंचायत हुए टीबी मुक्त

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए बयान की मानें, तो राज्य में अब तक 4,016 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं. गृह मंत्री शर्मा ने जिंदा ग्राम पंचायत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए प्रेरणा बन गई है.

ये भी पढ़ें :- Rakhi Special Train: इस रक्षाबंधन भाई और बहनों के लिए रेलवे ने दिया खास तोहफा, रीवा-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close