Swachhta Didi honorarium increased by Rs 800: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय ने स्वच्छता दीदी को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदी के लिए मानदेय में 800 रुपये वृद्धि की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश की 10 हजार स्वच्छता दीदी को लाभ मिलेगा.
अब स्वच्छता दीदी को 8000 मिलेगा मानदेय
बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छता दीदी को वर्तमान में 7200 रायपुर मानदेय दिया जाता है. वहीं बढ़ोतरी के बाद मानदेय 8000 रुपये हो जाएगी. रायपुर नगर निगम के लिए 200 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
साढ़े चार एकड़ में लगा है छत्तीसगढ़ का पंडाल
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 144 साल बाद विशेष मुहूर्त में प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार का साढ़े चार एकड़ में पंडाल लगा है. छत्तीसगढ़ के लोगों को कुंभ जाने का न्योता है. सरकार ने छत्तीसगढ़ के पंडाल में लोगों के लिए व्यवस्था की है.