Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए व्यक्तियों में 4 नाबालिग भी शामिल हैं. इन सभी लोगों पर बांग्लादेशी होने का संदेह जताया जा रहा है. दरअसल, पतरापारा स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री में पिछले कुछ समय से कुछ बाहरी युवक काम कर रहे हैं. इनकी संदिग्ध गतिविधियों और बोलचाल को देखकर स्थानीय मोहल्ले वासियों को उन पर शक हुआ, मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दे दी.
इसके बाद बजरंग दल ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने ब्रेड फैक्ट्री में दबिश दी और वहां काम कर रहे 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया. सूरजपुर के एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ के आधार कार्ड पश्चिम बंगाल के मिले हैं, जबकि कुछ के पास पहचान से संबंधित दस्तावेजों की कमी पाई गई. पुलिस इन सभी को थाने ले जाकर उनके मूल निवास और यहां आने का कारण पता लगा रही है. इसके साथ ही वहां के पुलिस से संपर्क कर रही है.
यह भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व विधायक पर सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़ित हाई-टेंशन टावर पर चढ़ा
वहीं, इस घटना के बाद ब्रेड फैक्ट्री के संचालक की भूमिका भी जांच के घेरे में है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बिना किसी वैध पहचान पत्र या पुलिस वेरिफिकेशन के इन लोगों को काम पर कैसे रखा गया. वहीं, इस घटना के बाद बजरंग दल के पदाधिकारी दिनेश साहू ने कहा कि पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर बाहरी लोग जिले में कई महीनों से रह रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी इन्हें नहीं मिल रही है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों को देना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- नए साल में राजधानी रायपुर के लिए आई अच्छी खबर, 2024 के मुकाबले 2025 में अपराध की संख्या में आई गिरावट