विज्ञापन

नए साल में राजधानी रायपुर के लिए आई अच्छी खबर, 2024 के मुकाबले 2025 में अपराध की संख्या में आई गिरावट

Crime in Raipur: एसएसपी ने बताया कि 2025 में हत्या के 90 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 85 प्रकरणों में कुल 167 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. वहीं, हत्या के प्रयास के 97 मामलों में से 90 प्रकरणों में कुल 213 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई.

नए साल में राजधानी रायपुर के लिए आई अच्छी खबर, 2024 के मुकाबले 2025 में अपराध की संख्या में आई गिरावट

Raipur Crime News: नए साल पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, राजधानी रायपुर में 2024 की तुलना में 2025 में अपराध की संख्या में गिरावट आई है. इसकी जानकारी रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक साल के अपराध का डेटा जारी करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2025 में रायपुर के समस्त थानों में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज किए गए. वहीं, साल 2024 में रायपुर के समस्त थानों में कुल 17,703 एफआईआर दर्ज किए गए थे, जो 2024 की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत कम है.

 एसएसपी ने बताया कि 2025 में हत्या के 90 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 85 प्रकरणों में कुल 167 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. वहीं, हत्या के प्रयास के 97 मामलों में से 90 प्रकरणों में कुल 213 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. इसके अलावा, डकैती के 7 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 2025 में लूट के 71 मामलों में से 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पिछले वर्ष 2024 में 73 मामले थे. इसमें 2.74 प्रतिशत की कमी आई है.

हर तरह के अपराध में आई कमी

2024 में चोरी के 1497 मामले सामने आए थे, जो 2025 में घटकर 1442 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, नकबजनी के 473 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले वर्ष 2024 में 526 मामले दर्ज हुए थे. 2024 में बलवा के 87 मामले सामने आए थे, जो 2025 में घटकर 82 रह गई. इसी प्रकार धोखाधड़ी के 292 प्रकरण 2025 में हैं, 2024 में 250 प्रकरण दर्ज हुए थे. वर्ष 2025 में नारकोटिक्स एक्ट के कुल 271 प्रकरणों में कुल 445 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित मादक पदार्थ और घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जो जब्त की गई, उनकी कीमत  27839615/- रुपये है.

यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का खेल! परेशान ठेकेदार ने  रिश्वतखोर SDO का बनाया Video

इन राज्यों के अपराधी थे राज्य में सक्रिय

गिरफ्तार आरोपियों में से दूसरे राज्यों जैसे ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ 2 विदेशी जिसमें 2 नाइजीरियाई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2025 में गुण्डा / निगरानी बदमाशों को जिला बदर करने के लिए माननीय जिला दण्डाधिकारी के सामने कुल 33 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए, जिसमें 5 गुण्डा / निगरानी बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर के आदेश पारित हुए हैं.

 यह भी पढ़ें- MMC जोन का राजनांदगांव लाल आतंक से मुक्त, कभी नक्सलियों के लिए ट्रांजैक्शन पॉइंट का काम करता था

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close