विज्ञापन

दंतेवाड़ा के फर्जी फर्म ने सूरजपुर से लूट लिए 81.85 लाख रुपये, खुलासा होते ही पूर्व CMHO सहित 5 पर FIR दर्ज   

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. इसके बाद यहां के तात्कालिक सीएमएचओ सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. 

दंतेवाड़ा के फर्जी फर्म ने सूरजपुर से लूट लिए 81.85 लाख रुपये, खुलासा होते ही पूर्व CMHO सहित 5 पर FIR दर्ज   
पूर्व सीएमएचओ डॉ. रनसाय सिंह, पूर्व लिपिक जेम्स बेक सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज हुई है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के स्वास्थ्य विभाग में एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जो सिस्टम और अधिकारियों की सांठगांठ की पोल खोलता है. 83 लाख 21 हजार रुपये की सरकारी निविदा (टेंडर) तो रायपुर की वैध फर्म को मिली, लेकिन भुगतान किसी और को कर दिया गया. वो भी एक ऐसी फर्म को जो दस्तावेज़ों की नकल और नाम की नकल के सहारे बनी और लाखों की रकम हड़पकर गायब हो गई.

क्या है पूरा मामला 

साल 2021 में सूरजपुर के स्वास्थ्य विभाग ने एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए जैम ऑनलाइन पोर्टल पर टेंडर जारी किया यह टेंडर रायपुर की "यूनिक इंडिया कम्पनी" को मिला था. जिसके प्रोपराइटर जयंत चौधरी हैं. उन्होंने तय समय सीमा में काम पूरा कर दिया. मशीनें सप्लाई कीं, प्लांट लगाया और दस्तावेज भी सौंप दिए. लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो जयंत को जवाब मिला भुगतान हो चुका है.

जांच में निकली चौंकाने वाली सच्चाई

जयंत चौधरी ने जब दस्तावेज खंगालना शुरू किया, तो सच्चाई सामने आई. दंतेवाड़ा के आशीष कुमार बोस नामक व्यक्ति ने 'यूनिक इंडिया कम्पनी' नाम से मिलती-जुलती एक दूसरी फर्म खड़ी की थी और उसी नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन और बिल बनाकर विभाग में जमा कर दिए थे. हैरत की बात ये है कि विभाग ने बिना जांच के उसी फर्म को दो बार में भुगतान कर दिया 50 लाख और 31.85 लाख रुपये, कुल मिलाकर 81.85 लाख रुपये, जो एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए.

और यह हेराफेरी का खेल अकेले नहीं हुआ है, बल्कि इसमें जिला अस्पताल के अफसर भी शामिल हुए. इस फर्जीवाड़े में विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी खुलकर सामने आई है. जिसमें पूर्व सीएमएचओ डॉ. रनसाय सिंह, पूर्व लिपिक जेम्स बेक, सहायक लेखपाल विजय सिन्हा, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सकिरन दास  इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने कूटरचित दस्तावेज बनवाए, असली फर्म को दरकिनार किया और फर्जी फर्म को भुगतान की राह आसान कर दी.

ये भी पढ़ें CMO Suspend: अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, विभाग ने किया सस्पेंड  

FIR दर्ज, पर क्या होगा इंसाफ

जयंत चौधरी ने मामला पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, एसपी सूरजपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा. जिसके बाद संबंधित धाराओं 419, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत पूर्व CMHO आर एस सिंह, जेम्स बेग, विजय सिन्हा, सकीरन दास समेत यूनिक इंडिया दंतेवाड़ा कंपनी के प्रोपराइटर आशीष बोस पर एफआईआर दर्ज हुई है. मामले की जांच चल रही है, लेकिन जिला अस्पताल के अफसरों और ठगों की मिलीभगत से इतने बड़े घोटाले का पर्दाफाश अगर जयंत जैसे कारोबारी आवाज़ न उठाते, तो क्या ये घोटाला कभी सामने आता? बहरहाल अब यह देखना होगा कि इस बार भी कोई बलि का बकरा बनेगा या असली दोषियों को सजा मिलेगी?

ये भी पढ़ें 2-3 लाख रुपये वाली अनोखी विंटेज कार! सागर के युवक ने किया कमाल, 50 रुपये में कराएगी 170 किमी सफर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close