Surajpur Double Murder- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक शख्स ने पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को कुचलने की कोशिश की और तलवार से उनकी हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को कथित तौर पर वाहन से कुचलने की कोशिश की और उसके साथी पर गर्म तेल फेंक दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहनाज (35) और बेटी आलिया (11) के शव आज सुबह सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की सीमा में उनके घर से 4 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव के बाहरी इलाके में मिले. उन्होंने बताया कि हत्या तब हुई जब आरोपी कुलदीप साहू ने रविवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में तैनात कांस्टेबलों में से एक पर गर्म तेल फेंका. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शेख और अन्य पुलिसकर्मियों को चार पहिया वाहन से कुचलने की कोशिश की, जब वे तेल हमले के लिए उसे पकड़ने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और वह भागने में सफल रहा.
‘पत्नी और बेटी गायब, घर के अंदर खून के धब्बे…'
पुलिस के मुताबिक, "जब शेख ड्यूटी के बाद घर लौटा, तो उसने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और उसकी पत्नी और बेटी गायब हैं. घर के अंदर खून के धब्बे देखकर उसने पुलिस को सूचित किया और उसके परिवार की तलाश शुरू की गई."
मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला
अधिकारी ने कहा कि शव सुबह मिले और ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया और उनकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि साहू को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और पुलिस रविवार रात से ही वाहनों की तलाशी ले रही है.
भीड़ ने एसडीएम पर किया हमला
अधिकारी ने कहा कि जब घटना सामने आई, तो स्थानीय लोगों ने साहू के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की और यहां तक कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर भी हमला किया. अधिकारी ने कहा कि शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Surajpur Double Murder: सूरजपुर हत्याकांड पर फूटा बैज-बघेल का गुस्सा, सीएम से मांगा जवाब
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)