Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक खबर आ रही है. यहां नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस सतर्क हो गई है. घायल जवान को अस्पताल ला जाया जा रहा है.
दरअसल इन दिनों नक्सलियों का खत्म करने के लिए बस्तर में तेज अभियान चल रहा है. अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों के कैम्प खोले जा रहे हैं. सुकमा जिले के रायगुड़म में दो दिन पहले सुरक्षा बलों का कैंप खुला था. इसके बाद इलाके में सर्चिंग चल रही है. पुलिस पार्टी इलाके मं निकली हुई थी. इस इलाके में नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर रखा है. इस पर जवान का पैर आते ही जोरदार धमाका हो गया.
ये भी पढ़ें CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ...
दो दिन पहले हुई थी मुठभेड़
सुकमा जिले में ही दो दिन पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. सुकमा एके धुर नक्सल प्रभावित इलाकें में सुरक्षा बलों के कैम्प खुल रहे हैं. जवानों को सुक्सान पहुंचाने के लिए नक्सली इलाके में आईईडी का जाल बिछाए हुए हैं. इसकी चपेट में आकर आज एक जवान घायल हो गया है. इधर जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें दो मासूम दोस्तों की मौत, एक का मर्डर कर शव को गढ्ढे में फेंका, दूसरे ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच