Naxalites Attack In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो जवान करटम देवा और सोड़ी कन्ना घायल हो गए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दोनों जवानों के पास रखे इंसास राइफल भी लूट लिए हैं.
ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे नक्सली
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले जगरगुंडा थाने से करीब 1 किमी दूर चिंतलनार मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में घटना को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण वेशभूषा में बाजार पहुंचे स्मॉल एक्शन की टीम ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घायल जवानों को जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. घायल दोनों जवान मिलमपल्ली गांव के बताए जा रहे हैंं. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके की सर्चिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें Balodabazar: कबीर पंथ के गुरु पुत्र पर हमला, तनाव के बीच पुलिस ने लगाई अतिरिक्त फोर्स, डिप्टी CM भी पहुंचे
दहशत फैला रहे नक्सली
लंबे समय के बाद नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला किया है. बीते कुछ समय से नक्सली टारगेट किलिंग कर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. यह माओवादियों का सबसे पुराना ट्रेंड है.
ये भी पढ़ें CG: खुशियां हुई दोगुनी... इस विभाग ने 47 अधिकारियों का किया प्रमोशन, देखें डिटेल