विज्ञापन

Success Story: धान छोड़ सब्जियों की खेती शुरू की, अकेले टमाटर से कमाए 2.35 लाख रुपए

Success Story Tomato Farming Chhattisgarh Farmer: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के किसान सुरेश सिन्हा ने धान छोड़ टमाटर और अन्य सब्जियों की खेती कर 2.35 लाख रुपये कमाए. पॉलीहाउस तकनीक से बढ़ी कमाई

Success Story: धान छोड़ सब्जियों की खेती शुरू की, अकेले टमाटर से कमाए 2.35 लाख रुपए

Success Story Tomato Farming Chhattisgarh Farmer: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक प्रेरणादायक मिसाल सामने आई है, जहां किसानों का रुझान अब पारंपरिक धान की खेती से हटकर व्यावसायिक सब्जी खेती की ओर बढ़ रहा है. जिले के ग्राम गातापारखुर्द के किसान सुरेश सिन्हा ने टमाटर की खेती कर न सिर्फ क्षेत्र में पहचान बनाई है, बल्कि अच्छी आमदनी कर आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम बढ़ाया है.

सुरेश सिन्हा के पास कुल 16 एकड़ का खेत है, जिसमें से लगभग 6 एकड़ में उन्होंने टमाटर की खेती की है. इस क्षेत्र में एक 1 एकड़ का पॉलीहाउस भी शामिल है, जिसे सरकार की योजना के तहत उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर तैयार करवाया गया. शेष राशि किसान ने स्वयं वहन की. पॉलीहाउस तकनीक की मदद से टमाटर की गुणवत्ता और उपज में काफी वृद्धि हुई है. 

यह भी पढ़ें-  IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज

सुरेश सिन्हा द्वारा उगाए गए टमाटर न केवल स्थानीय बाजार में बेचे जा रहे हैं बल्कि कोलकाता, उत्तर प्रदेश, कोरबा सहित अन्य राज्यों और शहरों में भी भेजे जा रहे हैं. इस सीजन में टमाटर की खेती से किसान को लगभग 2 लाख 35 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

टमाटर के अलावा किसान लौकी, गोभी और अन्य हरी सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है. उनका कहना है कि सब्जियों की खेती से धान के मुकाबले ज्यादा कमाई होती है और बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन करना किसान के लिए लाभकारी साबित हो रहा है.

सुरेश सिन्हा की सफलता को देखकर क्षेत्र के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं और अब वे भी सब्जियों की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. उनकी यह उपलब्धि किसानों में आधुनिक खेती को अपनाने और तकनीकी सहायता से लाभ कमाने का एक मजबूत उदाहरण बन गई है.

यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close