
Silatra Factory Accident Raipur: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित गोदावरी पावर व इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं सभी घायलों को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि घायल कर्मचारी चक्रधर राव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
घायल कर्मचारी चक्रधर राव को अस्पताल से मिली छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, हालात सामान्य होने के कारण देर रात चक्रधर राव की छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पांच घायल का इलाज अब भी जारी है. इन सभी घायलों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. बता दें कि यह हादसा 26 सितंबर की शाम 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ था. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक जताया है. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.
CM विष्णु साय ने जताया गहरा शोक, घायलों के बेहतर इलाज के प्रशासन को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'रायपुर के सिलतरा स्थित फैक्ट्री में हुए दुर्घटना में छः श्रमिकों की मृत्यु और कई श्रमिकों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
हादसे में 6 की मौत, 6 हुए थे घायल
जिन 6 लोगों की मौत हुई उनमें चार फैक्ट्री में अलग-अलग पदों पर अधिकारी और दो हेल्पर थे. जिसमें- जीएल प्रसन्ना (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज), कलीगोटला प्रसन्ना कुमार (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज), निराकर मलिक (सहायक मैनेजर, घनश्याम घोरमड़े (सहायक मैनेजर, तुलसीराम भट्ट, नारायण साहू हैं.
ये 6 श्रमिक घायल
इस हादसे में ए चंक्रधर राव, पवन कुमार बवंकर, ज्यप्रकाश वर्मा, दीपेंद्र महातो, चंद्र प्रकाश पटेल, मंटू यादव घायल हो गए हैं. हालांकि घायल कर्मचारी चक्रधर राव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.