विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल से उड़ी अफवाह, बालोद-बेमेतरा में पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़

हिट एंड रन मामले में केंद्र द्वारा लाए गए नए कानून का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. ट्रक चालकों को हड़ताल के चलते यहां के शहरों में यातायात प्रभावित हुआ है. कई जगह पेट्रोल-डीजल के खत्म होने की भी अफवाहें उड़ीं, जिसके बाद फ्यूल भराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल से उड़ी अफवाह, बालोद-बेमेतरा में पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़
बेमेतरा में पेट्रोल खत्म होने की अफवाह के बाद पेट्रोल पंपों में भारी भीड़ जुटी.

Driver's Strike Impact in Chhattisgarh: हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में बस, ट्रक और ऑटो ड्राइवर सड़कों (Driver's Strike) पर उतर आए हैं. जिसके चलते छत्तीसगढ़ में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बस, ट्रक और ऑटो ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई शहरों में देखने को मिल रहा है. यात्री वाहन नहीं चलने से यहां आवाजाही में भारी समस्याएं हुई.

बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सड़क हादसों को रोकने के लिए हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) में बदलाव किया है. इस कानून के तहत हिट एंड रन मामले में चालकों के दोषी पाए जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख रुपये जुर्माने के प्रावधान है. ट्रक, बस और ऑटो चालक इसी कानून के विरोध में हड़ताल पर उतर आए हैं. छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की इस हड़ताल से शहरों का क्या हाल है. हम आपको बता रहे हैं.

बालोद में फ्यूल खत्म होने की अफवाह

बालोद (Balod) में ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह फैली. जिसके बाद गाड़ियों में फ्यूल डलवाने के लिए पेट्रोल पंपों में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. वहीं पंपों में बढ़ती भीड़ के चलते हालात बिगड़ने पर पुलिस बुलाने की नौबत आ रही है. कहीं-कहीं तो बेकाबू भीड़ के चलते पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है. वहीं बेमेतरा (Bemetara) में भी पेट्रोल खत्म होने की अफवाह फैलने पर पेट्रोल पंप में भारी भीड़ देखने को मिली.

अंबिकापुर में किया चक्का जाम

केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर (Ambikapur) में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. विरोध करने वाले ड्राइवरों ने अंबिकापुर के सबसे व्यस्त चौराहे गांधी चौक को जाम कर दिया. जिसके चलते दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया है.

उधर बलरामपुर (Balrampur) में ट्रक ड्राइवर संघ ने केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ड्राइवरों ने कुसमी में चक्का जाम कर यातायात बंद कर दिया. वहीं महासमुंद में ट्रक चालकों ने नए कानून के विरोध में भूकेल के पास एनएच 53 पर चक्काजाम किया. जिसके बाद बसना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें - थम गई MP की रफ्तार! पन्ना में जाम में फंसी एंबुलेंस, उज्जैन में वाहनों की लंबी कतार

ये भी पढ़ें - नए साल की हड़ताल से शुरुआत, टैंकर ड्राइवरों के शामिल होने से पेट्रोल पंपों पर पड़ा सूखा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close