विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

Republic Day Special: छत्तीगसढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ गांवों में पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा

Chhattisgarh News: पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘बीजापुर जिले के पालनर, डुमरीपालनर, चिंतावागु और कवाडगांव में, सुकमा जिले के मुलेर, परिया, सालटोंग, मुकराजकोंडा और डुलेड गांवों में शुक्रवार को तिरंगा फहराया जाएगा. इन गांव में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ''

Republic Day Special: छत्तीगसढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ गांवों में पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा
कुछ गांव में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ है

Republic Day :छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ सुदूरवर्ती गांवों में शुक्रवार को 76 सालों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा. यह इन क्षेत्रों में नक्सलियों के घटते प्रभाव एवं सुरक्षा परिदृश्य में सुधार का संकेत है. पुलिस के मुताबिक इन गांवों में 1947 के बाद से कभी भी ध्वजारोहण नहीं हुआ,लेकिन शुक्रवार को जब इन गांवों के ग्रामीण देश के बाकी लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनायेंगे तो स्थिति बदल जाएगी.

कुछ गांवों में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों के समीप सुरक्षाबलों के लिए नये शिविरों की स्थापना से उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और वे फिर राज्य के बाकी हिस्सों से जुड़ पाये हैं. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘बीजापुर जिले के पालनर, डुमरीपालनर, चिंतावागु और कवाडगांव में, सुकमा जिले के मुलेर, परिया, सालटोंग, मुकराजकोंडा और डुलेड गांवों में शुक्रवार को तिरंगा फहराया जाएगा. इन गांव में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ''

ये भी पढ़ें हाईकोर्ट ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, हेलमेट, सीट बेल्ट की अनिवार्यता के मामले में दिखाई नाराजगी

राष्ट्रपति ने किया देश को संबोधित

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम सबने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर निर्मित भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह देखा. वहीं उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन एक अभूतपूर्व उपलब्धि थी.

ये भी पढ़ें रतलाम मेडिकल कॉलेज बन रहा है नवजात बच्चों के लिए काल, अक्टूबर से लेकर जनवरी तक हो चुकी है 81 नवजात बच्चों की मौत!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close