Sky Walk Work In Progress: राजधानी रायुपर में स्काई वॉक का निर्माण कार्य प्रगति है. सोमवार को जिला प्रशासन ने जारी आदेश में अगले एक महीने के लिए शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक मार्ग को वन-वे घोषित कर दिया है. ताजा आदेश के मुताबिक 27 अक्टूबर से शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक और शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक रूट वनवे हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत
रात 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक एक माह के लिए रहेगा वन-वे
जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा जारी ताजा आदेश के मुताबिक रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक एक माह के लिए शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक और शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक रूट को एकांगी मार्ग (वन वे) किया जा रहा है. इससे इन रूटों में चलने वालों वाहन चालकों को असुविधा होनी निश्चित है.
एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में लगेंगे रिफ्लेक्टिव बेरिकेट्स
रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम 15 दिन शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक की ओर मार्ग और अगले 15 दिन शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक एकांगी मार्ग (वन-वे) रहेगा. कलेक्टर ने संबंधित विभागों को मार्ग को वन-वे करने के लिए बंद मार्ग के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में रिफ्लेक्टिव बेरिकेट्स लगाना निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!
वन-वे रूट के दौरान ट्रैफिक संचालन के लिए पर्याप्त तैनात होंगे गार्ड्स
शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक और शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक रूट को एकांगी मार्ग करने से वाहन चालकों को असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर ने वाहनों को परिवर्तित करने एवं यातायात संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड्स की व्यवस्था करगे और बंद मार्ग के एंट्री और एग्जिट पर वन-वे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।