
Ground Water Conservation Mission: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मंगलवार को 'भू-जल संवर्धन मिशन' के प्रथम सत्र का भव्य शुभारंभ किया गया. इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की. इस अवसर पर वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर जिले के समस्त विधायकगण और नगर निगम की महापौर मीनल चौबे भी मंच पर उपस्थित रहीं.
'जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल'
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम है. हमारे ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री जिनके पास नगरीय प्रशासन मंत्रालय भी है, के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया है, ताकि जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल हो सके.
करीब साढ़े चार घंटे चली इस कार्यशाला में जल संवर्धन और भूजल संकट से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिए गए. इस कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही, 'वॉटर मैन ऑफ इंडिया' के नाम से विख्यात राजेन्द्र सिंह का मार्गदर्शन. राजस्थान जैसे सूखा प्रभावित राज्य में जल क्रांति लाने वाले राजेंद्र सिंह की उपस्थिति ने कार्यशाला में विशेष ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया.
सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'चलिए भू-जल बचाएं, धरती को सजाएं, हर शहर में जल संरक्षण की अलख जगाएं. आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भू-जल संवर्धन मिशन की कार्यशाला में सम्मिलित हुआ और भू-जल संवर्धन मिशन (शहरी) का शुभारंभ किया.
चलिए भू-जल बचाएं, धरती को सजाएं,
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 20, 2025
हर शहर में जल संरक्षण की अलख जगाएं।
आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भू-जल संवर्धन मिशन की कार्यशाला में सम्मिलित हुआ और भू-जल संवर्धन मिशन (शहरी) का शुभारंभ किया।
इस मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में भू-जल एवं वर्षा… pic.twitter.com/HxH3luIfkk
दिवंगत कर्मचारियों के 99 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिए CM
मुख्यमंत्री ने शहरी विकास मंत्रालय में सेवा देने वाले दिवंगत कर्मचारियों के 99 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने प्रदेश में चल रहे 'सुशासन तिहार' को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य यह जानना है कि डेढ़ साल के शासनकाल में सरकार आम जनता की अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरी है.
'सुशासन तिहार' के तहत 20 जिलों का दौरा कर चुके CM साय
'सुशासन तिहार' के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकऔर सांसद गांव-गांव जाकर समाधान शिविरों में भाग ले रहे हैं. मुख्यमंत्री अब तक 20 जिलों का दौरा कर चुके हैं और हजारों लोगों से सीधे संवाद किया है.
सीएम ने कहा, 'कई जगह पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी हैं. मुझे प्रसन्नता है कि सरकार के कार्यों से जनता संतुष्ट है.'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को छिटपुट युद्ध बताए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चाहे वह कुछ भी कहें, देश की जनता अब समझ चुकी है. कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. उनके पास कहने और खाने दोनों के लिए कुछ नहीं है.
ये भी पढ़े: ‘मेरा गलत इरादे से तबादला किया गया था', विदाई समारोह में बोले MP उच्च न्यायालय के न्यायाधीश