विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, इस जिले के SP भी बदले, देखें लिस्ट  

IPS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इस बार सूची में दो अफसरों के नाम हैं. आइए जानते हैं किस अफसर को क्या जिम्मेदारी मिली है. 

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, इस जिले के SP भी बदले, देखें लिस्ट  

IPS Oficers Transfer List: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार की देर शाम को इसकी सूची जारी कर दी है. राज्य सरकार ने एक जिले के एसपी को बदल दिया है, इस जिले की कमान युवा आईपीएस अफसर को दी गई है. सरकार ने इन अफसरों का कद बढ़ा दिया है.

इन्हें मिली कमान

राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. गरियाबंद जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है. गरियाबंद के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में निखिल अशोक कुमार राखेचा की नियुक्ति की गई है. वे 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. इससे पहले सुकमा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) के पद पर कार्यरत थे. नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाले हुए थे. 

वर्तमान एसपी अमित तुकाराम कांबले को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें कांकेर जिले का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल के साथ कांबले अब कांकेर जिले में कानून व्यवस्था की देखरेख करेंगे.

निखिल अशोक कुमार राखेचा के गरियाबंद में आने से जिले की कानून व्यवस्था में सख्ती और सुधार की उम्मीद की जा रही है. वहीं अमित तुकाराम कांबले के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें कांकेर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस तबादले के साथ गरियाबंद और कांकेर में पुलिस प्रशासन की दिशा और कार्यशैली में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें खुशखबरी... छत्तीसगढ़ के इस डिपार्टमेंट में सब इंजीनियर्स के पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Shardiya Navratri 2024: नवमी के दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, इस जिले के SP भी बदले, देखें लिस्ट  
Amit Jogi reached Baloda Bazar jail met the accused of arson
Next Article
अमित जोगी पहुंचे बलौदा बाजार जेल, आगजनी के अभियुक्तों से की मुलाकात; किए कई बड़े खुलासे
Close