Pt. Ravi Shankar Shukla University Raipur : पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से एमएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा लापता है.छात्रा का नाम हेमलता है. 23 साल की हेमलता 23 दिनों से घर वालों के संपर्क में नहीं है. उसका फोन बंद बता रहा है. छात्रा विवि के हॉस्टल में रहती थी. बता दें, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ग्राम मुढ़िया के किसान भोजराम बेटी है हेमलता वर्मा. हेमलता रायपुर में सरकारी छात्रावास में रहती थी. युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन पुलिस, विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रबंधन की निष्क्रियता से बेहद निराश और आक्रोशित है.
हॉस्टल प्रबंधन ने दिया गोलमोल जवाब
युवती के पिता ने बताया कि सात दिसंबर के बाद से हेमलता के साथ परिवार वालों की बात नहीं हुई है. शुरुआत के एक दो दिन, तो उन्होंने सोचा कि पढ़ाई लिखाई में बिटिया व्यस्त होगी. इसलिए फोन नहीं कर रही है,लेकिन जब लगातार तीन दिन हेमलता का मोबाइल बंद रहा, तो उसके पिता रायपुर पहुंचे,जहां रायपुर हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें गोलमोल जवाब दिया.
पिता की नहीं हो रही सुनवाई
थक हारकर वे अपने गांव लौट आए, जिसके बाद उन्होंने डोंगरगढ़ थाना के मोहारा चौकी में जाकर आपबीती बताई और FIR दर्ज कराने के लिए कहा. लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कह कर लौटा दिया कि मामला रायपुर का है. FIR भी रायपुर में ही दर्ज होगी. हैरान परेशान पिता फिर रायपुर के सरस्वती नगर थाने पहुंचा. लेकिन वहां, भी पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद मामले में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल के हस्तक्षेप के बाद सरस्वती नगर पुलिस पीड़ित पिता के साथ युवती के हॉस्टल पहुंची. हॉस्टल प्रबंधन ने फिर गुमराह करने वाले बयान दिए जिसके बाद पीड़ित पिता की मांग पर पुलिस ने युवती के कमरे का ताला तोड़कर युवती के कमरे में प्रवेश किया.
मोबाइल भी फॉर्मेट कर दिया गया था
युवती के कमरे में उसका चश्मा, मोबाइल,चप्पल, स्वेटर समेत अन्य सभी सामान पड़ा था. साथ ही उसके कमरे की चाबी भी वहीं, पड़ी मिली. युवती के परिजनों ने बताया कि हेमलता को नजर का चश्मा लगा था, और वो बिना चश्मे के बाहर नहीं निकलती थी. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी फॉर्मेट कर दिया गया था. लेकिन इन सब के बावजूद पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की, जिसके बाद डोंगरगढ़ विधायक समेत,समाज और परिजनों ने सरस्वती नगर थाने में FIR की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी की दबिश
कांग्रेस ने दी चेतावनी
मामले को लेकर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि हेमलता पढ़ी लिखी और समझदार लड़की है, यूनिवर्सिटी की टॉपर भी है. ऐसे में वो बिना बताए कहीं नहीं जा सकती, और अगर जाती भी, तो अपना चश्मा,ठंड का स्वेटर और मोबाइल फोन तो जरूर साथ ले जाती, लेकिन ये पूरा मामला बहुत ही गंभीर है और हो ना हो उसके साथ ज़रूर कुछ ग़लत हुआ है. जिसको दबाने विश्वविद्यालय और हॉस्टल प्रबंधन लगातार दबाव बना रहा है. अगर इस मामले में जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस रायपुर में रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के सामने धरना प्रदर्शन,चक्का जाम के साथ उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- New Year : नए साल पर शराब पीने के लिए लाइसेंस लेना होगा जरूरी, जारी हुआ बड़ा नियम