Dropadi Murmu Visit Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा है. वे अंबिकापुर जाएंगी. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का एक विशाल कार्यक्रम होना है. जिसमें प्रदेश भर के आदिवासी शामिल होंगे. इसी के मद्देनजर पीजी कॉलेज ग्राउंड में एक विशालकाय अस्थाई डोम बनाया गया है. जिसमें 30 हजार से ज्यादा लोग बैठकर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम देखेंगे. इसके साथ राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर के मुख्य मार्गों को नए सिरे से बनाया गया है. चौक- चौराहों को भी सजाया जा रहा है.
दरअसल जानकारी की मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उड़ीसा से हवाई मार्ग के रास्ते अम्बिकापुर आएंगी. यहां के पीजी कॉलेज ग्राउंड में एक घंटे का कार्यक्रम होगा. इस दौरान जनजाति गौरव दिवस का समापन करते हुए जनजाति समुदाय के लोगों और आदिवासी संस्कृति से रूबरू होंगी.
अम्बिकापुर में यह पहला मौका है जब इतने बड़े कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति का आगमन होना है. ऐसे में जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि तैयारी का जायजा जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के वृत्त मंत्री ओपी चौधरी और कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने भी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने आ चुके हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल और पूरे शहर में सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि सरगुजा रेंज के जवानों के साथ पुलिस हेडक्वार्टर से आए जवानों की भी तैनाती की गई है.
जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक जनजाति गौरव दिवस के समापन के अवसर पर जनजाति समुदाय के द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.इस दौरान सरगुजा के संरक्षित जनजाति समुदाय के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी कोरवा और पंडों जनजाति के लोगों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिलते हुए उनसे बातचीत भी करेंगी.
ये भी पढ़ें जहां हिड़मा मारा गया वहीं एक और बड़ा एनकाउंटर, 7 नक्सली ढेर, राजनांदगांव में एक जवान घायल