विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

भूमि प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति ने सरगुजा को 'भूमि सम्मान 2023' से नवाजा, सीएम ने दी बधाई

राज्य स्तर पर राजस्व विभाग सचिव  नीलम नामदेव एक्का, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक श्रीमती किरण कौशल, संचालक भूअभिलेख  रमेश शर्मा को सम्मान प्रदान किया गया.

भूमि प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति ने सरगुजा को 'भूमि सम्मान 2023' से नवाजा, सीएम ने दी बधाई

भूमि प्रबंधन के लिए सरगुजा को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भूमि सम्मान 2023 प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति के हाथों सरगुजा कलेक्टर कुन्दन ने यह सम्मान ग्रहण किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के राजस्व विभाग और सरगुजा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है. इस सम्मान समारोह में प्रदेश के दो जिलों सरगुजा के साथ बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है.

राज्य स्तर पर राजस्व विभाग सचिव  नीलम नामदेव एक्का, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक श्रीमती किरण कौशल, संचालक भूअभिलेख  रमेश शर्मा को सम्मान प्रदान किया गया. कलेक्टर कुंदन कुमार इनके साथ अधीक्षक, भूअभिलेख उषा नेताम तथा सब-रजिस्ट्रार सिद्धार्थ शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे. राष्ट्रपति द्वारा देश में 9 राज्य के 68 जिलों को भू-अभिलेखों के आधुनिकीकरण, ग्राम नक़्शों के डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मार्डनाइजेशन और लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए “भूमि सम्मान प्लैटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया गया है.

दरअसल डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए है, जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है. डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम  अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. इसी तरह भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना में प्रदेश के सरगुजा जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। सरगुजा जिला भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close