विज्ञापन

जशपुर के अस्पताल में परोसा गया घटिया खाना, अब होगी कार्रवाई?

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया खाना परोसने का मामला सामने आया है. खाने की गुणवत्ता ठीक न होने से कई मरीज अस्पताल का खाना लेने से इनकार कर दिए हैं.

जशपुर के अस्पताल में परोसा गया घटिया खाना, अब होगी कार्रवाई?

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया खाना परोसने का मामला सामने आया है. खाने की गुणवत्ता ठीक न होने से कई मरीज अस्पताल का खाना लेने से इनकार कर दिए हैं. यहां भर्ती मरीजो का कहना है कि यहां ताजा खाना के बजाए बासी बदबूदार भोजन दिया जा रहा है. जबकि नियम यह है कि खाने की गुणवत्ता परखने के बाद ही उसे मरीजों को दिया जाएगा.

दोपहर को दिए जाने वाले भोजन में मरीज को गुणवत्तायुक्त पोषण देने का प्रावधान है लेकिन सिर्फ पतली दाल, चावल और एक सब्जी दी गई उनमें रोटी गायब हैं. जब हमने मरीजों से भोजन की बात की तो मरीजो ने बताया की दोपहर को रोटी नहीं देते सब्जी, बदबूदार रहती है दाल भी खट्टा दे रहे है. घटिया क्वालिटी के भोजन को लेकर बीएमओ तक को जानकारी है. उनके पास मरीजो ने मौखिक शिकायत की है. जबकि अन्य वार्ड जैसे सामान्य वार्ड या फिर प्रसूति वार्ड यहां भी मरीज अपनी व्यथा अधिकारियों को बता चुके हैं. 

क्या बोले अधिकारी? 

सुधार की संभावना नजर नहीं आती. अधिकारी अब नोटिश देकर कारवाई करने की बात कहते नजर आ रहे है. बीएमओ डा जेम्स मिंज ने बताया की खाने की गुणवत्ता ठीक न होने बात संज्ञान आई है. सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिश देकर कारवाई किया जायेगा उन्होंने कहा की वे स्वय भोजन का निरिक्षण कर मरीजो को भोजन उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close