विज्ञापन

CAF कॉन्स्टेबल गांजा तस्करी में था शामिल, इस तरह खुला राज; गिरफ्तार

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में सीएएफ का कॉन्स्टेबल गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया गया है. वह ओडिशा बॉर्डर से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करता था.

CAF कॉन्स्टेबल गांजा तस्करी में था शामिल, इस तरह खुला राज; गिरफ्तार
फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: छत्तीसगढ़ के एमसीबी (मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) जिले में गांजा तस्करी के मामले में सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, Chhattisgarh Armed Forces) का कॉन्स्टेबल बुंदेलाल गिरफ्तार हुआ है. वह 8वीं बटालियन, पेन्ड्री, राजनांदगांव में तैनात था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

मामला 28 अप्रैल का है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के करीलधोवा गांव का रहने वाला सुलेश कुमार काले रंग की बाइक में गांजा लेकर खड़गवां-चिरमिरी मार्ग से गुजरने वाला है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और बाइक की डिक्की से 2 किलो 195 ग्राम गांजा जब्त किया. इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई.

कॉल डिटेल से खुला राज

पूछताछ के दौरान सुलेश ने खुलासा किया कि वह सीएएफ आरक्षक (CAF Constable) बुंदेलाल के संपर्क में था और दोनों के बीच लगातार मोबाइल पर बातचीत होती थी. कॉल डिटेल से इस बात की पुष्टि भी हुई. इसके बाद पुलिस ने बुंदेलाल को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर खड़गवां ले आई.

ओडिशा बॉर्डर से मंगवाता था गांजा

पूछताछ में बुंदेलाल ने स्वीकार किया कि वह महासमुंद और ओडिशा बॉर्डर से गांजा मंगवाता था और पिछले महीने उसने सुलेश को दो किलो गांजा बिक्री के लिए दिया था. लेन-देन ऑनलाइन किया गया था. उसने यह भी बताया कि पहले वह महासमुंद में 9 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था और उस मामले में चालान भी हुआ था.

पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और सिम जब्त किया है. जांच में ऑनलाइन पेमेंट के पुख्ता सबूत मिले है. इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर 19 मई को बुंदेलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी विजय सिंह, सउनि नईम खान, आरक्षक मोहम्मद आजाद, सोनल पांडेय और सैनिक प्रमोद साहू की सराहनीय भूमिका रही.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: जब अचानक इस गांव में पहुंचे CM साय, लोगों की सुनी समस्याएं तो मिला ये जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close