विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

PM Modi: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिलासपुर प्रशासन अलर्ट, व्यापक तैयारियों के निर्देश

PM Modi Bilaspur Visit: पीएम मोदी का 30 मार्च को बिलासपुर का दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

PM Modi: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिलासपुर प्रशासन अलर्ट, व्यापक तैयारियों के निर्देश

PM Modi Visit Bilaspur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 30 मार्च के दौरे को लेकर बिलासपुर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए निर्देश दिया है कि सभी कार्य ब्लू बुक के अनुरूप 27 मार्च तक पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम

डीएफओ को कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड और पार्किंग क्षेत्रों में मधुमक्खी के छत्तों को हटाने, पेड़ों की छंटाई और वन्यजीवों से सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग को मंच, हेलीपेड, बैरिकेडिंग, पंडाल, ग्रीन रूम और वीआईपी सेफ हाउस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है.

विद्युत एवं संचार व्यवस्था

विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जनरेटर और सुरक्षा मानकों के अनुरूप बिजली व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. संचार सुविधा को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी मोबाइल टावर और हॉटलाइन सेवा स्थापित की जाएगी, जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या न हो.

स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवाएं

सीएमएचओ को आपातकालीन चिकित्सा दल, एंबुलेंस और सिम्स अस्पताल में विशेष चिकित्सा इंतजाम करने को कहा गया है. वीआईपी मेहमानों के लिए खाद्य गुणवत्ता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. पीएम के आगमन के दौरान हेलीपेड और मंच पर कोविड टेस्ट और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

साफ-सफाई और सार्वजनिक सुविधाएं

पीएचई विभाग को पर्याप्त जल व्यवस्था और शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. नगरीय निकायों को कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड और पार्किंग क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मु, 24 मार्च को विधानसभा को करेंगी संबोधित

सुरक्षा और परिवहन संबंधी निर्देश

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मोहभठ्ठा क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है. हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए गरिमापूर्ण इंतजाम करने और कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने दायित्वों का पालन समय सीमा के भीतर और उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप करें ताकि प्रधानमंत्री का प्रवास सफल और सुरक्षित हो.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close