PM Modi Chhattisgarh Speech: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में हैं. उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर' ध्यान केंद्र का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है. आचरण से क्या कुछ सिद्ध नहीं हो सकता. इससे पहले पीएम मोदी नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्होंने 2500 बच्चों से बातचीत की थी. यह वही बच्चे हैं, जिनकी हार्ट सर्जरी सत्य साईं हॉस्पिटल में हुई है. पीएम मोदी इन बच्चों से बड़े ही स्नेह के साथ मिले मिले, उन्होंने एक बच्चे को गले भी लगाया था.
ब्रह्मकुमारी संस्थान के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड और उत्तराखंड भी अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं. राज्यों के विकास में ही देश का विकास निहित है. केंद्र सरकार भारत को ‘विकसित राष्ट्र' बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ की भी भूमिका अहम होगी.
आचरण से क्या कुछ सिद्ध नहीं हो सकता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि ‘आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है'. आचरण से क्या कुछ सिद्ध नहीं हो सकता. बदलाव तभी आता है जब कथन और आचरण में एकता होती है. ब्रह्मकुमारी संस्था की ताकत इसी सिद्धांत में निहित है. उन्होंने कहा कि बीते कई दशकों में ब्रह्मकुमारी संस्थान को वटवृक्ष की तरह बढ़ते देखा है, 'मैं यहां अतिथि नहीं हूं, मैं आपका ही हूं'.
नवा रायपुर बनेगा छत्तीसगढ़ की पहली सोलर सिटी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया के लिए नेतृत्व कर रहा है. हमें प्रकृति से केवल लेने का भाव नहीं, बल्कि लौटाने की सोच भी रखनी चाहिए, ये जरूरी है. भारत ने ‘मिशन लाइफ' के माध्यम से इसी दिशा में कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें...
MP Foundation Day 2025: देश के 36 राज्यों में क्यों सबसे अलग है मध्य प्रदेश, जानिए वो 10 खास बातें
मंत्री ही नहीं, शिक्षक भी हैं सांसद डीडी उइके! सात साल पहले इस्तीफा देने के बाद भी कैसे हुआ ये कमाल?