"झीरम कांड का सबूत जनता के सामने पेश करें भूपेश बघेल", CM के आरोपों पर बोले अरुण साव

झीरम कांड मामले में अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार ने निष्पक्ष जांच की पूरी कोशिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि झीरम कांड का सबूत भूपेश बघेल जनता के सामने पेश करें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Jhiram Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव (Chhattisgarh BJP President Arun Sao) ने झीरम नक्सल हमला (Jhiram Naxal attack) और बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन (BJP candidate Rikesh Sen) का स्टिंग वीडियो (Sting video) वायरल होने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. झीरम कांड मामले में अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार ने निष्पक्ष जांच की पूरी कोशिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आरोपों पर कहा कि झीरम कांड का सबूत भूपेश बघेल जनता के सामने पेश करें.

NDTV से खास बातचीत में अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया. अरुण साव ने कहा कि चुनाव में किसान, महिलाओं और युवाओं ने बीजेपी का साथ दिया है. हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

Advertisement

CM ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए झीरम कांड के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, "झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है. झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था. इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था. कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षड्यंत्र की जांच किसी ने नहीं की. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज रास्ता साफ़ हो गया है. अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी. किसने किसके साथ मिलकर क्या षड्यंत्र रचा था. सब साफ हो जाएगा."

Advertisement
Advertisement

अनुशासन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

चुनाव के समय पर वैशाली नगर से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन का स्टिंग वीडियो वायरल होने के मामले पर अरुण साव ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में बीजेपी आलाकमान ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन के खिलाफ काम करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - Jheeram Attack: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी साजिश की जांच, NIA को लगा झटका

ये भी पढ़ें - Bijapur: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए लगाया प्रेशर बम, चपेट में आकर ग्रामीण घायल