
Nuns Arrested in Durg Chhattisgrah: धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो ननों को शुक्रवार को एनआईए कोर्ट (NIA Court) से जमानत नहीं मिली, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि तीनों को मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील दाऊराम चंद्रवंशी ने जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है.
मामले की सुनवाई प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनआईए कोर्ट) सिराजुद्दीन कुरैशी की अदालत में हुई.
ये है मामला
बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर 25 जुलाई को राजकीय रेल पुलिस ने नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी नामक एक व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. पदाधिकारी ने ननों और मंडावी पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था.
ननों की गिरफ्तारी पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. इस मामले को लेकर बुधवार को संसद में प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला एवं चौंकाने वाला बताया तथा मामले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की.
ये भी पढ़ें- Nun Arrest Case: कांग्रेस ने NIA कोर्ट में मामला भेजने को बताया साजिश; CM विष्णु देव ने कहा 'कानून...'