CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी (MCB) जिले के नगर पालिक चिरमिरी से कोरिया और एमसीबी जिले में चलने वाली पांच सिटी बसें (City Bus) पोड़ी डिपो में कबाड़ हो रही हैं. बसों की मरम्मत के लिए निगम के पास बजट राशि (Nagar Nigam Budget) ही नहीं है. इस वजह से नगर निगम प्रशासन बसों को शुरू करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. कोरोना काल के बाद से सात में से दो सिटी बसें चल रहीं है. बसों के नहीं चलने से कम खर्च में सफर करने वाले जिलेवासियों समेत कॉलेज आने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है.
कोरोना काल से थमी हुई है बसों की रफ्तार
मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ही जिले में सिटी बस के पहिये थम गए थे. बसों का संचालन ऐसा बंद हुआ कि निगम डेढ़ साल बाद भी सिटी बस ऑपरेटर कंपनी से बस सेवा शुरू नहीं करवा पाया. दो बसें जैसे-तैसे शुरू हुई, लेकिन तब से 7 में से 5 सिटी बस पोड़ी डिपो में खड़े-खड़े कबाड़ हो रहीं हैं. डिपो में खड़ी बसों के टायर, बैटरी, वायरिंग व गेयर बॉक्स खराब हो चुके हैं. यहां तक कि बसों के सीट कवर फटने के साथ शीशे तक टूट चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- MP के इस जिले में 9 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनेगा छात्रावास, मिलेगी ये सुविधाएं
बजट का इंतजार कर रहा निगम
नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आंचला ने कहा कि 2 सिटी बस का संचालन निगम कर रही है. 5 सिटी बसें खराब हैं जिनकी मरम्मत के लिए बजट राशि आबंटन का इंतजार है. बजट मिलने के बाद बसों की मरम्मत कर इन्हें शुरू करवाएंगे.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: स्कूल बसों की RTO ने की जांच, 11 बसों में मिली भारी कमी