विज्ञापन

नक्सलमुक्त पंचायतों को मिलेंगे एक-एक करोड़, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा ऐलान

Bastar News: जिला स्तरीय बस्तर पंडुम में पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो पंचायत नक्सल मुक्त होंगे उन पंचायतों को एक एक करोड़ रुपयों के निर्माण कार्यो की सौगात दी जाएगी.

नक्सलमुक्त पंचायतों को मिलेंगे एक-एक करोड़, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा ऐलान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार कई रणनीतियों पर काम जारी है. इस बीच बीजापुर में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो पंचायत नक्सल मुक्त होंगे उन पंचायतों को एक एक करोड़ रुपयों के निर्माण कार्यो की सौगात दी जाएगी. 

जिला स्तरीय बस्तर पंडुम में पहुंचे गृह मंत्री ने कहा कि जो पंचायत नक्सल मुक्त होंगे उन पंचायतों को एक एक करोड़ रुपयों के निर्माण कार्यो की सौगात दी जाएगी. बस्तर में लाल आतंक, हत्या और नक्सलवाद अब बर्दास्त नही किया जाएगा. अब किसी छात्र या युवा की मौत नहीं होनी चाहिए. 

'बस्तर का हर व्यंजन जायकेदार'

बस्तर पंडुम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा बस्तर में विदेशी सैलानियों के लिए सल्फी बार बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि बस्तर का हर व्यंजन जायकेदार है. अब यहां विदेशी सैलानियों की आमद भी जल्द होने लगेगी. 

बस्तर पंडूम को लेकर क्या बोले थे सीएम? 

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में बस्तर पंडुम 2025 मील का पत्थर साबित होगा. बस्तर के लोग जीवन का हर पल उत्सव के जैसे जीते हैं और अपनी खुशी की अभिव्यक्ति के लिए उनके पास समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति स्थापना के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. बस्तर पंडुम के माध्यम से बस्तर के लोकजीवन और लोकसंस्कृति को सहेजने के साथ ही उनकी उत्सवधर्मिता में सहभागी बनेंगे. 

यह भी पढ़ें : Kesari Chapter 2: साहस में रंगी क्रांति... इस दिन रिलीज हो रही है केसरी 2, ऐसी है कहानी, ये रहे किरदार

यह भी पढ़ें : MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close