Chhattisgarh Naxalites Encounter: नक्सल चीफ बसवराजू (Naxal Chief Basavaraju) का 26 मई यानी सोमवार शाम को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दाह संस्कार कर दिया गया है. इसके अलावा 7 अन्य नक्सलियों का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में 21 मई को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में बसवराजू की मौत हो गई थी. इस दौरान मुठभेड़ में कुल 28 नक्सली मारे गए थे.

मारा गया बसवराजू
इन माओवादियों की हुई थी मौत
नक्सलियों ने बताया है कि माड क्षेत्र के गुंडेकोट जंगल में 21 मई को हुए मुठभेड़ में भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के महान नेता, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी, Maoist) के महा सचिव कामरेड नंबाला केशवराव उर्फ बसवराजु उर्फ बीआर दादा, सीसी स्टाफ के राज्य कमेटी स्तर के कामरेड नागेश्वर राव उर्फ मधू उर्फ जंग नवीन, सीसी स्टाफ के कामरेड्स संगीता, भूमिका, विवेक, सीवयपीसी सचिव कामरेड चंदन उर्फ महेश, सीवयपीसी सदस्या सजंति के साथ गुड्डु रामे, लाल्सू, सूर्या, मासे, कमला, नागेश, रागो, राजेश, रवि, सुनिल, सरिता, रेश्मा, राजु, जमुना, गीता, हुंगी, सनकी, बदरू, नीलेश, संजू समेत 28 लोगों की मौत हो गई.
माओवादियों को मिला एक शव
माओवादियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में हमारे कुल 35 कॉमरेड्स थे. इनमें 28 कामरेड्स मारे गए. हालांकि, इस मुठभेड़ से 7 नक्सली सुरक्षित निकलने में सफल रहे. माओवादियों ने बताया कि कॉमरेड नीलेश का शव हमारे पीएलजीए को मिला. वहीं, आगे बताया कि पुलिस फोर्स वापस जाते समय इंद्रावती नदी किनारे आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए, जिससे एक जवान रमेश हेमला ढेर हो गया, जो कुछ साल पहले उसी क्षेत्र में एलओएस कमांडर के रूप में काम करता था.
ये भी पढ़ें- 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का आखिरी खत...DRG फोर्स निकालकर मार देगी, जहां भी हो छुप जाओ